Maharashtra New CM Latest News: फाइनल हुआ महाराष्ट्र के सीएम का नाम! इस नेता को मिलेगी राज्य की कमान, इनके पास रहेगा डिप्टी सीएम का पद
Maharashtra New CM Latest News: मुंबई। महाराष्ट्र की सियासत पर सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आ रही है। सूत्रों से जानकारी मिली है कि, देवेंद्र फडणवीस ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री होंगे। वहीं, एकनाथ शिंदे और अजीत पवार डिप्टी सीएम होंगे। बीजेपी नेताओं ने भी फडणवीस को लेकर संकेत दे दिए हैं। वहीं, एकनाथ शिंदे की शिवसेना मुख्यमंत्री पद छोड़ने के बदले गृह मंत्रालय और नौ मौजूदा मंत्रालयों को बरकरार रखने पर अड़ी है। हालाकि, अंतिम निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह द्वारा लिया जाएगा।
Read more: Arrest warrant against Imran Khan: पूर्व प्रधानमंत्री और पत्नी और 94 लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, जानें पूरा मामला
4 दिसंबर को होगा विधायक दल के नेता का चुनाव
बता दें कि, मुंबई में कल यानी 4 दिसंबर को बीजेपी विधायक दल की बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें विधायक दल के नेता का चुनाव होगा। आज बीजेपी के दोनों पर्यवेक्षक मुंबई पहुंचेंगे। वहीं, 5 दिसंबर को आजाद मैदान में शपथ ग्रहण होगा। हालांकि, मंत्री भी शपथ लेंगे या नहीं, इस पर फिलहाल निर्णय नहीं हो पाया है। भाजपा ने घोषणा की है कि, नई महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह पांच दिसंबर की शाम दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में होगा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ कई दिग्गज इसमें शामिल होंगे।
Read more: Raigarh Nalanda Parisar Shilanyas: प्रदेश में बन रहे सबसे बड़े नालंदा परिसर का आज भूमिपूजन.. सीएम साय के हाथों होगा शिलान्यास
अजित पवार ने दिया संकेत
नई सरकार के फॉर्मूले से जुड़े सवालों के बीच एनसीपी प्रमुख अजित पवार का बयान काफी अहम है। दरअसल, अजित पवार ने एक बयान में कहा कि, मुख्यमंत्री बीजेपी से होगा और दो डिप्टी सीएम शिवसेना और एनसीपी से होने पर लगभग सहमति बन गई है। सिर्फ ऐलान होना बाकी है। इसके अलावा, गृह, वित्त और शहरी विकास जैसे हैवीवेट मंत्रालयों के बंटवारे का फॉर्मूला भी तय किया जा रहा है। महायुति की नई सरकार की तस्वीर कैसी होगी? इससे जुड़े तमाम सवाल हैं, जिनके जवाब का लगभग 10 दिन से इंतजार किया जा रहा है।