बीएसपी की अव्यवहारिक कार्यशैली से नाराज व्यापारियो महाप्रबंधक टाउनशिप के कार्यालय में दिया धरना
भिलाई । भिलाई स्टील सिटी चेंबर आफ कॉर्मस के व्यापारियों की बैठक में लिए गए निर्णयानुसार बीएसपी प्रबंधन की अव्यवहारिक एवं मानसिक प्रताडऩा पूर्ण कार्यशैली से नाराज व्यापारियों के समूह ने जो विभिन्न सेक्टरर्स के संगठनों का प्रतिनिधित्व करते हंै, ऐसे पचास व्यापारियों का समूह स्टील सिटी चेंबर के अध्यक्ष ज्ञान चंद जैन महासचिव दिनेश सिंघल राकेश ढोडी, जो न्यू सिविक सेंटर केप्रमुख प्रतिनिधि भी हंै, के नेतृत्व में महाप्रबंधक भिलाई टाउनशिप के कार्यालय मैं समस्याओं के हल की मांँग को लेकर बैठ गयें।
अधिकारी को किसी कार्यवश कहीं जाना था तो उन्होंने निवेदन किया कि, आप तीन बजे आ जावे। व्यापारियों ने कहा कि, आप तीन बजे तक आ जावे हम आपके कमरे में ही बैठे हैं, जब तक कोई सम्मान जनक हल नहीं मिलेगा हम यहीं बैठे रहेंगे। अधिकारी के आने के चर्चा आरंभ हुई चर्चानुसार अधिकारी ने लीज अनुबंध के अनुसार 30/33 वर्ष हो जानेवाले व्यापारियों की समस्याओं को समझा। इसी तरह संपत्ति कर में दो वर्ष की छूट जिस पर पूर्व में चर्चा हो चुकी थी एवं आंतरिक निर्माण पर वसूली जा रही अनावश्यक राशि, जो प्रति माह पैनल रेन्ट के नाम से वसूला जाता है उसे तत्काल प्रभाव से समाप्त करने एवं पूर्व में किये गये वादों को पूरा करने
दबाव बनाया ज्ञान चंद जैन ने अभी हाल ही में भेजे गए नये मांँग पत्र जिसमें लीज धारकों से प्रतिवर्ष 8 लाख से 15 लाख रुपये वसूलने का आदेश जारी किया है, उसे तत्काल प्रभाव से वापस लेने को कहा तभी अनेक व्यापारियों ने कहा कि, कल तक किसान आत्महत्या कर रहा था, कहीं अब व्यापारी आत्महत्या न कर ले जैसे तैसे परिवार चलाने वाले छोटे व्यापारी कहाँ से लाकर यह राशि प्रबंधन को देगा। ऐसे तुगलकी आदेश समाप्त करने होंगे। पति ने आक्रामक हो रहे व्यापारियों की परेशानियों को समझते हुए उच्च स्तरीय चर्चा करने की बात कही। इस अवसर पर दिनेश सिघंल, रामकुमार गुप्ता, संसार सिंह गौर राकेश ढोडी, वेदप्रकाश गुप्ता, महावीर जैन, संजय थोसानी, देवेंद्र जैन, अजय कन्नोजिया, श्रीकांत उपाध्याय, ज्ञान चंद बाकलीवाल, विनित सिंघल, विजय भिते, भरत भंभवानी, अमित कुशवाहा, प्रदीप बाकलीवाल रश्मि भाई, साकेत जैन, अमित जैन, के.एल.साहू, सूर्यप्रकाश सोनी, राकेश जैन सहित अनेक व्यापारी महाप्रबंधक कक्ष में उपस्थित थे।