Uncategorized

School Closed Latest Update: बंद होंगे 5वीं तक के सभी स्कूल, ऑनलाइन पढ़ाई करेंगे छात्र? उपायुक्तों को सरकार ने जारी किया ये निर्देश

School Closed Latest Update

चंडीगढ़ः School Closed Latest Update देश की राजधानी दिल्ली सहित आसपास के शहरों में इन दिनों प्रदूषण की मार पड़ रही है। अलग-अलग इलाकों में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए अब प्रशासन ने भी ऐतिहाती कदम उठाना शुरू कर दिया है। इसी बीच अब हरियाणा सरकार ने उपायुक्तों को अपने-अपने जिलों में बढ़ते प्रदूषण के स्तर के मद्देनजर स्थिति का आकलन करने के बाद विद्यालयों में कक्षा पांच तक की कक्षाएं अस्थायी रूप से बंद करने के लिए अधिकृत किया।

Read More : ISIS के आतंकवादियों ने यहां किया बड़ा हमला, एक साथ 13 लोगों को उतारा मौत के घाट, कई घरों में की आगजनी 

School Closed Latest Update राज्य सरकार के जनसंपर्क विभाग ने 10 नवंबर को हिंदी में पोस्ट किया, ‘‘इस संबंध में स्कूल शिक्षा निदेशालय की ओर से सभी जिला उपायुक्तों को पत्र लिखा गया है।’’ उसने कहा कि बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए हरियाणा सरकार ने बच्चों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए उपायुक्तों को कक्षा 5 तक के विद्यालयों को अस्थायी रूप से बंद करने का अधिकार दिया है। पत्र में स्कूल शिक्षा निदेशालय ने लिखा, ‘‘मुझे आपको सूचित करने का निर्देश दिया गया है कि सरकार ने निर्णय लिया है कि संबंधित उपायुक्त दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में गंभीर एक्यूआई स्तरों के मद्देनजर मौजूदा स्थिति (जीआरएपी के अनुसार) का आकलन करेंगे और छात्रों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के हित में विद्यालयों (सरकारी और निजी) में कक्षा 5वीं तक के लिए ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित करने के लिए आवश्यक निर्देश जारी कर सकते हैं।’’इसमें कहा गया है, ‘‘संबंधित जिलों के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लिए मूल्यांकन अलग-अलग किया जा सकता है।’’

Read More : Manipur Violence Updates: मंत्रियों और विधायकों के घर पर हमला.. तोड़फोड़ कर गाड़ियों में लगाई आग, जानिए मणिपुर में एक बार फिर क्यों भड़की हिंसा 

बता दें कि हरियाणा के जींद में शनिवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया गया, जबकि राज्य के कई अन्य हिस्सों में वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ और ‘खराब’ स्तर में दर्ज की गई। जींद में एक्यूआई 410, भिवानी में 392, बहादुरगढ़ में 383, पानीपत में 357, कैथल में 321, रोहतक में 309, चरखी दादरी और गुरुग्राम में 297-297, कुरुक्षेत्र में 289, करनाल में 285, पंचकूला में 227 और अंबाला में 209 रहा। एक्यूआई 0-50 के बीच ‘अच्छा’, 51-100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101-200 के बीच ‘मध्यम’, 201-300 के बीच ‘खराब’, 301-400 के बीच ‘बेहद खराब’ और 401-500 के बीच रहने पर ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है। अक्टूबर और नवंबर में धान की फसल की कटाई के बाद पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने को अक्सर दिल्ली में वायु प्रदूषण बढ़ने के लिए जिम्मेदार ठहराया जाता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Related Articles

Back to top button