छत्तीसगढ़

निर्दलीय बिगाड़ सकते हैं दोनों दलों का समीकरण, कर रहे हैं धुंआधार प्रचार

निर्दलीय बिगाड़ सकते हैं दोनों दलों का समीकरण, कर रहे हैं धुंआधार प्रचार

देवेन्द्र गोरले सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- डोंगरगढ़ -नगर पालिका चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी कांग्रेस और भाजपा दोनों दलों का समीकरण बिगाड़ सकते हैं। यहां पर त्रिकोणीय मुकाबले के आसार नजर आ रहे हैं। वर्तमान नगर पालिका

 

अध्यक्ष तरुण हथेल के चुनाव के कुछ समय पूर्व नगर से गायब हो जाने से दोनों दलों की राह आसान नजर आ रही थी लग रहा था कि नगर पालिका में किसी भी दल की बहुमत की सरकार बनेगी लेकिन नामांकन की अंतिम तिथि के ठीक एक दिन पहले चुनावी मैदान में उतरने से जहां एक ओर दोनों दलों का

 

समीकरण बिगड़ा है वहीं दूसरी ओर निर्दलीय प्रत्याशियों को तरुण हथेल का खुला समर्थन मिलने से निर्दलीय प्रत्याशियों के भी हौसले बुलंद हो गए हैं और वे पूरे जोश के साथ अपने अपने वार्ड में सघन जनसंपर्क करने में लगे हुए हैं जिससे यहां पर मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है।

वार्ड नं. 5 में निर्दलीय प्रत्याशी को मिल रहा अच्छा जनसमर्थन- वार्ड नं. 5 इंदिरा नगर में जहाँ एक ओर कांग्रेस से संजीव बक्सरे और बीजेपी से कमलेश धमगाये नये चेहरे के रूप में चुनावी रण में उतरे है तो वहीं वर्तमान पार्षद चमन मधुमटके टिकिट कटने से बीजेपी से बागी हो गए हैं और निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लोगों से जनसमर्थन मांग रहे हैं।

 

इसके अलावा बहुजन समाजवादी पार्टी से युवा प्रत्याशी कंचन बघेल अपनी किस्मत आजमा रहे हैं तो वहीं नगर पालिका अध्यक्ष के छोटे भाई अरविंद हथेल ने सभी प्रत्याशियों का समीकरण बिगाड़ दिया है क्योंकि नगर पालिका अध्यक्ष तरुण हथेल के द्वारा डोंगरगढ़ में किये गए विकास कार्यों के चलते ना सिर्फ तरुण हथेल को बल्कि

 

उनके छोटे भाई को भी इसका अच्छा लाभ मिलता दिखाई दे रहा है। तरुण हथेल द्वारा अपने छोटे भाई के लिए स्वंम प्रचार किया जा रहा है और वार्ड नं. 5 में लगातार सघन जनसम्पर्क किया जा रहा है तथा बैठकों का दौर जारी है जिसमें लोग स्वस्फूर्त आ रहे हैं और अपना समर्थन दे रहे हैं जिससे यह प्रतीत हो रहा है कि वार्ड नं. 5 में निर्दलीय प्रत्याशी दोनों दलों के दांत खट्टे कर सकते हैं। इसी क्रम में बीते दिनों वार्ड नं. 5 स्थित शिव मंदिर के पास महिलाओं की एक बैठक ली गई जिसमें महिलाओं ने बढचढ कर हिस्सा लिया और अपनी अपनी समस्याओं को उम्मीदवार अरविंद हथेल व तरुण हथेल के सामने रखी और जीत का सेहरा पहनने के बाद उनकी समस्याओं का जल्द निराकरण करने की मांग रखी। बैठक के दौरान विशेष तौर पर लगभग 100 घरों का पट्टा के लिए सर्वे नहीं होने एवं कहीं कहीं बिजली खम्भे व नल कनेक्शन की मांग रखी गई। बैठक में तरुण हथेल, अरविंद हथेल, शिवशंकर सान्याल, गघनश्याम वासनिक, अनिल मेश्राम, रूखमणी वासनिक, के नारायण राव, रेखा यादव, रामप्यारी यादव, खेमिन साहू , दुलारी यादव, रत्ना यादव, नेहा यादव सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु संपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button