कोलकाता डायसिस के प्रथम मेट्रोपॉलिटन एवं संस्थापक डॉ. स्टेफनोस मार थियोडोसियस का भिलाई में स्मरणोत्सव शुरू

भिलाई। चेन्नई और कलकत्ता डायोसिस के प्रथम मेट्रोपोलिटन और सेंट थॉमस मिशन भिलाई के संस्थापक निदेशक स्वर्गीय परम पूज्य डॉ. स्टेफनोस मार थियोडोसियस का 17वां स्मरणोत्सव का शुभारंभ रविवार 3 नवंबर को सेंट थॉमस मिशन चैपल, कैलाश नगर भिलाई में धूमधाम से शुरू हुआ।
यह स्मरणोत्सव 3 नवंबर तक चलेगा। पॉलीकार्पोस परम पूज्य एच. जी. युहानोन ने मुख्य समारोहकर्ता अंकमाली डायोसिस के मेट्रोपोलिटन मार होंगे। सेंट थॉमस मिशन, भिलाई की 52वीं वर्षगांठ 5 नवंबर को सुबह 11 बजे से मनाई जाएगी। इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण के साथ 27 अक्टूबर से हो चुकी है। जबकि आज 3 नवंबर को सुबह 7 बजे पुण्य आत्मा के लिए प्रार्थना की गई।
4 नवंबर को सुबह 7 बजे कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना के साथ होगी
शाम 6 बजे संध्या प्रार्थना सेंट थॉमस आश्रम कालीबाड़ी चौक में की जाएगी।
रात्रि 7:45 बजे के लगभग मुख्य प्रवक्ता मिशन के सचिव एवं एडवोकेट बीजू
ओमान भाषण दिया जाएगा।
5 नवंबर को मिशन दिवस समारोह का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में प्रार्थना, प्रसाद और के लिए सभी नागरिकों से एलेक्सियोस मार यूसेबियस कोलकाता डायोसिस के बिशप सेंट थॉमस मिशन के निर्देशक फादर जैकब थॉमस सचिव, कलकता डायोसिस, फादर स्टेगिन जॉन मैथ्यूसचिव सेंट थॉमस मिशन, भिलाई ने उपस्थित होने की अपील की है।