छत्तीसगढ़

पुलिस सहायता केंद्र मोपका, थाना – सरकंडा**थाना एवं चौकी क्षेत्र में अशांति फैलाने वालों के विरूद्ध मोपका पुलिस की कार्यवाही।

*पुलिस सहायता केंद्र मोपका, थाना – सरकंडा**थाना एवं चौकी क्षेत्र में अशांति फैलाने वालों के विरूद्ध मोपका पुलिस की कार्यवाही।*छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
♦️ *धारदार हथियार लहराकर आने जाने वालों को भयभीत करने वाला आरोपी मोपक पुलिस की गिरफ्त में।*
♦️ *आरोपीगण के कब्जे से 2 नग चाकू एवं 1 नग चापड किया गया जप्त।*
♦️ *आरोपीगण को गिरफतार कर न्यायालय किया गया पेश।*
*नाम आरोपी:-*
01. विष्णु सिंह चौहान पिता रामभजन चौहान उम्र 26 वर्ष निवासी कूटीपारा मोपका चौकी मोपका थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर।
2. मेलविन फ्रेंकलिन पिता एलबर्ट फ्रेंकलिन उम्र 29 वर्ष निवासी कूटीपरा मोपका चौकी मोपका थाना सरकंडा जिला बिलासपुर
3. शशांक सिंह उर्फ अमन सिंह ठाकुर पिता मानसिंह ठाकुर उम्र 26 वर्ष निवासी कूटीपारा मोपका चौकी मोपका थाना सरकंडा जिला बिलासपुर।
*विवरण*
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि आज दिनांक 17.10.2024 को टाउन भ्रमण दौरान मुखबीर से सूचना मिला कि धान मंडी के सामने आम रोड सार्वजनिक स्थान में तीन व्यक्ति धारदार चाकू रखा हैं। आने जाने वाले लोगो को डरा धमका रहा है। उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया एवं गया एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय शहर , नगर पुलिस अधीक्षक महोदय सरकंडा के मार्ग दर्शन में तथा थाना प्रभारी सरकंडा के नेतृत्व में पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी रामनरेश यादव, हमराह स्टाफ के मौके पर जा कर घेराबंदी कर आरोपी 01 विष्णु सिंह चौहान 02 मेलवीन फ्रेंकलिन 03 शशांक सिंह उर्फ अमन सिंह ठाकुर को पकड़ा गया। जिनकी तलाशी लेने पर तीनों के कब्जे से 2 नग चाकू 01 नग चापड़ जप्त कर, आर्म्स एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही कर न्यायायिक रिमांड में भेजा गया।

Related Articles

Back to top button