Today News and LIVE Update 15 October: आज मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे उमर अब्दुल्ला, 10 साल बाद जम्मू कश्मीर को मिलेगा नया सीएम
श्रीनगर: Today News and LIVE Update 15 October जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद आज प्रदेश को नई सरकार मिल जाएगी। इस मौके पर आज उमर अब्दुल्ला सीएम पद की शपथ लेंगे। उनके साथ 9 विधायक भी मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने 48 सीटें जीती थीं। आज उपराज्यपाल मनोज सिन्हा उमर अब्दुल्ला को गोपनीयिता शपथ दिलाएंगे।
Read More: दिवाली से पहले बदलेगी इन लोगों की किस्मत, जीवन में आएगी खुशहाली, हर काम होंगे पूरे
Today News and LIVE Update 15 October शपथ समारोह में इंडिया गठबंधन के दलों को निमंत्रण भेजा गया है। इस शपथ समारोह में 50 से ज्यादा वीआईपी को आमंत्रण भेजा गया है। साथ ही कांग्रेस मलिकार्जुन खरगे, सांसद राहुल, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी भी शामिल होंगे। इसके अलावा सपा मुखिया अखिलेश यादव और AAP नेता अरविंद केजरीवाल भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।
आपको बता दें कि अनुच्छेद-370 हटाए जाने के बाद पहली बार हुए विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस ने बड़ी जीत दर्ज की। आज बुधवार को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर को पहला सीएम मिलेगा। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने उमर अब्दुल्ला को सरकार बनाने का न्योता दिया है। उपराज्यपाल की तरफ से मिले आमंत्रण पत्र को उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किया है। शपथ ग्रहण समारोह 16 अक्टूबर को सुबह 11.30 बजे से शुरू होगा।
Was pleased to receive the Principal Secretary to LG Manoj Sinha ji. He handed over a letter from the @OfficeOfLGJandK inviting me to form the next government in J&K. pic.twitter.com/D2OeFJwlKi
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) October 14, 2024