नाम वापसी की अंतिम तिथि में 16 अभ्यर्थियों ने लिए नाम वापस
नाम वापसी की अंतिम तिथि में 16 अभ्यर्थियों ने लिए नाम वापस
देवेन्द्र गोरले सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- डोंगरगढ़- नगर पालिका चुनाव डोंगरगढ़ में 6 दिसम्बर से 9 दिसम्बर तक नाम वापसी की तिथि निर्धारित की गई थी जिसके अंतिम दिन 9 दिसम्बर सोमवार को कुल 16 अभ्यर्थियों ने अपने नाम वापस लिए जिसके बाद इस चुनावी मैदान में कुल 78 अभ्यर्थी आमने सामने है जिनकी किस्मत का फैसला 21 दिसम्बर को 28321 मतदाता करेंगे और इनका भाग्य उदय 24 दिसम्बर को मतगणना के बाद होगा।
नाम वापस लेने वालों की सूची – पीताम्बर स्वामी वार्ड नं. 1, नलिनी मेश्राम वार्ड नं. 2, नरेश करसे वार्ड नं. 5, घनश्याम वासनिक वार्ड नं. 5, नीरज शिवेदी वार्ड नं. 6, भारती इंदुरकर वार्ड नं. 9, आशीष शुक्ला वार्ड नं. 11, मतीन खान वार्ड नं. 15, भागवत चौधरी वार्ड नं. 16 तथा संजीव गोमास्ता, कैलाश अग्रवाल व विजय अग्रवाल वार्ड नं. 17, निर्मल महोबिया वार्ड नं. 20, ममता साहू वार्ड नं. 23 एवं गुलबानो बेगम, सम्प्रदा चौहान वार्ड नं. 24 से अपना नाम वापस लिया है।
नाम वापसी के दौरान गौर करने वाली बात यह रही कि वार्ड क्रमांक 17 से पहले 6 दिसम्बर को वर्तमान पार्षद शेखर सोनी की टिकिट काटकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संजीव गोमास्ता दी गई जिसके बाद संजीव गोमास्ता ने नामांकन दाखिल किया जिसका शेखर सोनी के समर्थकों ने विरोध किया और जिला अध्यक्ष नवाज खान से वार्ड की महिलाओं ने भी मुलाकात कर उन्हें टिकिट वापस शेखर सोनी को देने की मांग की इसके बाद 9 दिसम्बर को पार्टी का बी फार्म भरने की बारी आई तो नाटकीय ढंग से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संजीव गोमास्ता की टिकिट काटकर पुनः वर्तमान पार्षद शेखर सोनी को दी गई जिसके बाद संजीव गोमास्ता ने अपना नाम वापस ले लिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस घटनाक्रम से संजीव गोमास्ता को मानसिक पीड़ा हुई है जिसके चलते पार्टी से उनका मोह भंग हो सकता है।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100