दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में स्टेशन पुनर्विकास और अमृत भारत स्टेशन योजना”*
*“दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में स्टेशन पुनर्विकास और अमृत भारत स्टेशन योजना”*
*अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत द्रूतगति से किया जा रहा स्टेशनों का पुनर्विकास ।*
*तीन प्रमुख रेलवे स्टेशन बिलासपुर, रायपुर एवं दुर्ग का पुनर्विकास*
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
बिलासपुर – 08 अक्टूबर’ 2024
*अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत प्रमुख स्टेशनों का पुनर्विकास:-*
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के तीन स्टेशनों को अमृत स्टेशन योजना के तहत लिया गया है, ये हैं बिलासपुर (कार्य की लागत 469 करोड़ रुपये), रायपुर (कार्य की लागत 463 करोड़ रुपये) और दुर्ग (कार्य की लागत 441 करोड़ रुपये) । तीनों स्टेशनों के लिए इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) मोड के तहत अनुबंध दिए गए हैं । प्रारंभिक कार्य प्रगति पर हैं ।
*स्टेशनों का उन्नयन:-*
रेलवे बोर्ड द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा अमृत स्टेशनों के विकास के लिए कार्य शुरू कर दिए गए हैं । इस योजना के तहत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के 46 स्टेशनों का अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कार्य किया जा रहा है ।
*ये स्टेशन है:-*
1.रायगढ़, 2.बाराद्वार, 3.चांपा, 4.नैला, 5.अकलतरा, 6.कोरबा, 7.उसलापुर, 8.पेंड्रा रोड, 9.बैकुंठपुर रोड, 10.अंबिकापुर, 11.भाटापारा, 12.भिलाई पावर हाउस, 13.तिल्दा-नेओरा, 14.बेल्हा, 15.भिलाई, 16 .बालोद, 17.दल्लीराजहरा, 18.भानुप्रतापपुर, 19.हथबंध, 20.सरोना, 21.मरौदा, 22.मंदिर हसौद, 23.उरकुरा, 24.निपनिया, 25.भिलाई नगर, 26.राजनांदगांव, 27.डोंगरगढ़, 28. बेलपहाड़, 29.ब्रजराजनगर 30.अनूपपुर, 31.शहडोल, 32.उमरिया, 33.बिजुरी, 34.मंडलाफोर्ट, 35.बालाघाट, 36.नैनपुर, 37.छिंदवाड़ा, 38.सिवनी 39.गोंदिया, 40.इतवारी, 41.कैम्पटी, 42.आमगांव, 43.भंडारा रोड, 44.तुमसर रोड, 45.वड़सा, 46.चांदाफोर्ट ।
इन सभी 46 स्टेशनों के लिए लगभग 567 करोड़ रुपए की लागत से टेंडर जारी किये जा चुके हैं । सभी स्टेशनों पर कार्य तेजी से चल रहा है एवं इन्हें निर्धारित लक्ष्य के अनुसार पूरा करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है ।
इन स्टेशनों के उन्नयन हेतु निम्नलिखित विकास कार्य किए जा रहे हैं:-
*स्टेशन परिसर:-*
विशाल प्रवेश/निकास द्वार और पोर्च, सड़क और परिसंचारी क्षेत्र का विकास, अतिरिक्त/नवीनीकृत पार्किंग, सुंदर उद्यान और भूनिर्माण, अग्रभाग, स्थानीय संस्कृति के भित्ति चित्र/पेंटिंग, हाई मास्ट लाइट और चमकदार प्रकाश व्यवस्था, वाणिज्यिक स्थान ।
*स्टेशन भवन के अंदर:-*
एक विशाल कॉनकोर्स, अतिरिक्त प्लेटफ़ॉर्म शेल्टर, कोच और ट्रेन इंडिकेशन बोर्ड, एसी और नॉन एसी पुनर्निर्मित प्रतीक्षालय, प्रतीक्षालय में नया फ़र्नीचर, नए शौचालय ब्लॉक, सीसीटीवी, साइनेज 👇🏻