छत्तीसगढ़

राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी जिला अध्यक्ष रामकृष्ण साहू को जान से मारने की मिली धमकी शिकायत दर्ज

सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़ कवर्धा- राष्ट्रिय कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष रामकृष्ण साहू को मिली धमकी. जिला पुलिस अधीक्षक कबीरधाम से हुई शिकायत । जिला अध्यक्ष रामकृष्ण साहू ने अपने आधिकारिक लेटर पेड़ के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई है की बीते दिनों दिनांक बुधवार को नगरीय निकाय चुनाव के संबंध में चुनाव प्रभारी चुरावन मांगेशकर कवर्धा पहोचे हुए थे।

जहाँ चर्चा के दौरान चुनाव प्रभारी के समक्ष वरिष्ठ कोंग्रेसी नेता कन्हैया अग्रवाल ने जिला अध्यक्ष को अपशब्दों एवं अभद्रतापूर्ण व्यवहार करने को लेकर जिला अध्यक्ष ने पार्टी में शिकायत के बाद वरिष्ठ कोंग्रेसी नेता कन्हैया अग्रवाल को कांग्रेस पार्टी से अनुशासनहीनता के आरोप में छह वर्षों के लिए निष्काषित कर दिया है ।

जिसके बाद जिला कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष रामकृष्ण साहू ने पुलिस अधीक्षक कबीरधाम को शिकायत करते हुए कहाँ है की कन्हैया अग्रवाल के छोटे भाई विनोद अग्रवाल ने भाई के निष्काशन से नाराज होकर फ़ोन में अपशब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मार देने की धमकी दिया गया है । जिसको लेकर अध्यक्ष ने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा है की जिस प्रकार भाई के निष्काशन पर विनोद अग्रवाल ने उन्हें जान से मरने की धमकी दी है तब से वह मानशिक रूप से प्रताड़ित है तथा भविष्य में अप्रिय घटना होने की चिंता जाहिर कर रहे है ।

वहीँ इस मामले की पूरी जानकारी तब सामने आया जब जिला कांग्रेस कमिटी के मीडिया प्रभारी चोवाराम साहू ने इस पूरी घटना की शिकायत पत्र के साथ जिला अध्यक्ष रामकृष्ण साहू और विनोद अग्रवाल के बिच हुए फ़ोन टेप की क्लिप के साथ शोसल मीडिया के माध्यम से पत्रकारों और लोगों के बिच सांझा कर रहे थे। जिस फ़ोन टेप क्लिप में शिकायत पत्र के अनुसार विनोद अग्रवाल ने जिला अध्यक्ष रामकृष्ण साहू से अपने भाई के निष्काशन पर भड़कते हुए भाजपा के प्रमुख नेता को भी आड़े हाथों लेते हुए किसी से नहीं डरने की बात कहते हुए देख लेने की धमकी गाली गलौच करते सुनाई दे रहे है ।

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button