Uncategorized

Maksi Controversy Update: एक ही जगह पर नहीं बैठ सकेंगे 4 लोग, सोशल मीडिया ऐसे पोस्ट करने पर होगी कड़ी कार्रवाई, इस वजह से प्रशासन ने लिया फैसला

शाजापुरः Administration Banned Religious Content  मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले के मक्सी में बुधवार रात को दो पक्षों में विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि फायरिंग और पथराव तक हो गया। इसमें एक शख्स की गोली लगने से मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल बताए जाते हैं। घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं 4 लोगों इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर घटना के बाद से प्रशासन अलर्ट पर हैं। इलाके में धारा 163 लागू कर दी गई है।

Read More : पेंशन के लिए रेंगकर पंचायत कार्यालय पहुंची बुजुर्ग महिला, पैरों और हाथों पर पड़े गंभीर छाले, वीडियो देख पसीज जाएगा दिल

Administration Banned Religious Content घटना शहर के बल्डी मोहल्ले की है। जहां दो पक्ष आमने-सामने हो गए। इस दौरान दोनों ओर से जमकर पत्थर चले। विवाद की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस पर भी भीड़ ने पत्थर फेंके। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि फायरिंग और पथराव तक हो गया। एक व्यक्ति की मौत हो गई। देर रात उज्जैन कमिश्नर, IG मक्सी पहुंचे और घटना की जानकारी ली और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।

Read More : MP Weather Today: फिर एक्टिव हुआ स्टॉन्ग सिस्टम, इन 16 जिलों में होगी ताबड़तोड़ बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

इधर घटना के बाद प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। प्रशासन ने चार या चार से अधिक व्यक्तियों के एक ही स्थान पर एकत्रित होने पर प्रतिबंध लगा दिया है। व्हाट्सएप, फेसबुक सहित अन्य सोशल मीडिया मंचों पर आपत्तिजनक पोस्ट को प्रसारित करने पर भी बैन लगाया गया है। प्रशासन ने व्हाट्सएप ग्रुप एडमिन और ग्रुप से जुड़े यूजर्स को चेतवानी दी है कि वे ऐसे पोस्ट से बचे। धार्मिक भावना भड़काने वाले पोस्ट को प्रसारित करने पर ग्रुप एडमिन और यूजर जिम्मेदार होगा। बीएनएस की धारा 163 के तहत प्रशासन ने यह आदेश जारी किया है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button