IBC24 Dhanwantari Samman 2024: चिकित्सीय सुविधाओं के साथ अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन कर रहा श्री नरसिंह मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पिटल, IBC24 ने धनवंतरी अवार्ड से किया सम्मानित
IBC24 Dhanwantari Samman 2024: रायपुर। छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के प्रतिष्ठित समाचार चैनल IBC24 खबरों के साथ-साथ लगातार अपने सामाजिक सरोकारों को भी निभाता आया है। समय समय पर कार्यक्रम आयोजित कर विभिन्न विधाओं में बेहतरीन कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित कर उन्हें प्रोत्साहित करता है। अब बारी है धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टरों के सम्मान की। इस बार भी उत्कृष्ट सेवा करने वाले अस्पतालों और चिकित्सकों को IBC24 धनवंतरी सम्मान प्रदान कर रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने हाथों से प्रदेश के विभिन्न अस्पतलों और डॉक्टरों को धनवंतरी अवार्ड प्रदान किया है। इस दौरान गोयल ग्रुप ऑफ कंपनीज और IBC24 के चेयरमैन सुरेश गोयल मौजूद रहे।
Read More : IBC24 Dhanwantari Samman 2024: किर्गिस्तान एडमिशन सेंटर ने संवारा 200 से ज्यादा छात्रों का भविष्य, IBC24 धनवंतरी अवार्ड से कर रहा सम्मानित
आज के कार्यक्रम में सम्मान पाने वालों में श्री नरसिंह मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पिटल भी शामिल हैं। चिकित्सा जगत में ये नाम आज किसी पहचान का मोहताज नहीं। 4 साल के ही सफर में संस्थान ने अपनी सेवा और समर्पण भाव से एक अलग मुकाम हासिल किया है। डॉ तारेश कुमार रावटे का अनुभव और विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम, स्किल्ड मेडिकल स्टाफ, अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं, श्री नरसिंह मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पिटल में हर वो फैसलिटी उपलब्ध है जो एक आधुनिक अस्पताल की पहचान होती है।
Read More : IBC24 Dhanwantari Samman 2024: फ्री कैंप के माध्यम से मरीजों को सेवाएं दे रहे डॉ विमल अग्रवाल, IBC24 ने धनवंतरी अवार्ड से किया सम्मानित
पिछले तीन सालों में 375 न्यूरो सर्जरी, 374 यूरो सर्जरी, 562 जनरल सर्जरी, कैंसर के 56 सर्जरी सफलतापूर्वक यहां किया गया। इन सबके अलावा ICU में 1100 से भी ज्यादा रोगियों का उपचार किया गया। चिकित्सीय सुविधाओं के साथ अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन के लिए श्री नरसिंह मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पिटल, बालोद को IBC 24 धनवंतरी सम्मान से नवाजा जा रहा है।