Uncategorized

Face To Face Madhya Pradesh: सियासी मैदान में ‘मर्दानगी’! दिग्गी बनाम BJP..नई जंग!, दिग्गी पर नए सियासी अटैक के मायने क्या हैं?

भोपाल। Face To Face Madhya Pradesh:  पहले रामेश्वर शर्मा ने दिग्गी पर मुस्लिम तुष्टिकरण को लेकर हमला बोला। इसी क्रम में जिन्ना का जिक्र हो गया। दूसरी ओर दिग्गी ने इसका जवाब दिया। जरूर पर रामेश्वर शर्मा को नहीं बल्कि वीडी शर्मा को उनकी जुबान और डीरेल हो गई। उन्होंने नपुंसक का जुमला उछाल दिया..वहीं इसके जवाब में वीडी ने दिग्गी के पुरुषत्व को चैलेंज कर दिया । लफ्जों की इस लड़ाई में मर्यादा टूटती दिखी पर अब जबकि सियासी मैदान में मर्दानगी को लाकर खड़ा कर दिया गया है तो क्या बात यही दफ्न हो जाएगी या फिर दूर तलक जाएगी?

Read More: रायगढ़ में चक्रधर समारोह का आगाज, सीएम साय ने की संगीत महाविद्यालय खोलने का ऐलान 

हर बार विवादित बयान देकर सेल्फ गोल करने वाले दिग्विजय सिंह ने अमर्यादित बयान दिया है फिर से बाइट चलाए वो भी सिर्फ ये कि वीडी शर्मा नपुंसक है। असल में BJP के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के दिग्विजय सिंह को आतंकी बताने वाले बयान पर दिग्गी ने वीडी शर्मा को आड़े हाथ लिया और कहा कि, वीडी शर्मा कि, नपुंसकता पर मुझे निराशा है। दिग्विजय सिंह ने कहा कि देश से लेकर पंचायत तक बीजेपी की ट्रिपल इंजन की सरकार काम कर रही है। दिग्विजय सिंह के बयान का समर्थन कांग्रेस पार्टी ने भी किया।

Read More: PM SVANidhi Scheme: 50 हजार तक लोन, 7% ब्याज सब्सिडी, कैशबैक, स्ट्रीट वेंडर्स के लिए कमाल की है ये सरकारी स्कीम 

दरसअल दिग्विजय सिंह ने एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम प्रोफेशनल्स के कार्यक्रम में ये कह दिया था कि मैं तो मुसलमानों की आवाज़ उठाने के लिए बदनाम हूं। दिग्गी राजा ने कार्यक्रम में ये भी कहा था कि नौकरियों में मुसलमान एससी एसटी वर्ग से भी पीछे नज़र आते हैं। जाहिर है इसी बयान को लेकर जब वीडी शर्मा से पत्रकारों ने सवाल किया तो वीडी शर्मा ने दिग्गी राजा को देश विरोधी कह दिया। ना सिर्फ दिग्विजय सिंह बल्कि बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने दिग्विजय सिंह को दूसरा जिन्ना करार दे डाला।

Face To Face Madhya Pradesh:  दिग्विजय सिंह को गाहे बगाहे सुर्खियों में रहने की आदत है। छतरपुर के शांत पड़ चुके मामले में पत्रकार वार्ता के दौरान वीडी शर्मा के लिए दिग्गी राजा फिर ऐसा बोल गए कि चारों तरफ अब उन्हीं के बयान की चर्चा है। फिलहाल दिग्विजय सिंह के बयान पर शुरु हुई सियासत अब थमने वाली नहीं है।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button