Aakansha Yojana: इस योजना के तहत होनहार विद्यार्थियों के सपने हो रहे साकार, निःशुल्क दी जा रही ये सेवा
Aakansha Yojana: भोपाल। जनजातीय वर्ग के होनहार विद्यार्थियों के सपने अब मध्यप्रदेश सरकार पूरा कर रही है। राज्य सरकार की आकांक्षा योजना का लाभ लेकर उच्च अध्ययन के जनजातीय वर्ग के विद्यार्थी अपना भविष्य गढ़ रहे हैं। जनजातीय कार्य विभाग की आकांक्षा योजना में इसी साल नीट प्रवेश परीक्षा की निःशुल्क कोचिंग के लिए बुरहानपुर जिले से दो विद्यार्थियों का चयन हुआ है। ये दोनों विद्यार्थी अगले दो साल तक नीट की आवासीय कोचिंग विद्याश्री एज्युकेशन एकेडमी, इंदौर में निःशुल्क प्राप्त करेंगे।
Read More: Indore News : CMO प्रभात बरकड़े को हाईकोर्ट से बड़ी राहत..दुष्कर्म मामले में खारिज की FIR, छात्रा ने लगाया था आरोप
करना होता है ऑनलाईन आवेदन
विभाग की योजना अनुसार, प्रदेश के जनजातीय वर्ग के विद्यार्थियों को कक्षा 11 वीं एवं 12 वीं में अध्ययरत रहते हुए ही उनके संभागीय मुख्यालयों में प्रतिष्ठित संस्थाओं के जरिये राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा (जेईई, नीट/एम्स, क्लेट) की तैयारी के लिए कोचिंग दिलाई जाती है। संबंधित कोचिंग संस्थाओं द्वारा पाठ्यक्रमवार प्रवेश चयन परीक्षा आयोजित की जाती है। कक्षा 10वीं में 60 प्रतिशत या अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी एमपीटास पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन करते हैं। प्रवेश चयन परीक्षा में प्राप्तांकों के आधार पर मेरिट सूची एवं स्वीकृत सीट के अनुसार इन कोचिंग संस्थाओं में प्रवेश दिया जाता है।
Read More: Sarkari Naukri 2024: सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, सेल में इन पदों पर निकली भर्ती, दो लाख से ज्यादा होगी महीने की सैलरी
कोचिंग के साथ-साथ आवास सुविधा
इस योजना में विद्यार्थियों को कोचिंग के साथ-साथ आवास सुविधा तथा कक्षा 11 वीं एवं 12 वीं में पढ़ने की निःशुल्क सुविधा दी जाती है। बुरहानपुर जिले के जनजातीय विकासखण्ड खकनार के उत्कृष्ट विद्यालय में बच्चों को आधुनिक तकनीक के जरिये शिक्षा दी जा रही है। यहां छात्र-छात्राओं को एलईडी टीवी पर वीडियो दिखाते हुए बड़ी आसानी से पढ़ाया जा रहा है। वहीं कम्प्यूटर कक्षा में छोटे बच्चे भी कम्प्यूटर चलाना सीख रहे हैं।
Read More: Semalkhedi Sharabi Shikshak Suspend: छात्रा की चोटी काटने का मामला, आरोपी शिक्षक को मिली ये सजा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो
विषम परिस्थितियां भी नहीं रोक पायी
यहां के छात्र रविन्द्र मसाने का चयन आकांक्षा योजना में हुआ है। विषम परिस्थितियों से लड़कर रविन्द्र यहां तक पहुँचा है। दसघाट गांव के रविन्द्र के परिवार की माली हालत ठीक न होने से उसे कड़ा संघर्ष करना पड़ा। अपने बच्चे को पढ़ाने की चाह में पिता ने रविन्द्र का एडमिशन गुरूकुल आश्रम खड़कोद में कराया। गुरूकुल में शिक्षा लेने के साथ ही रविन्द्र ने अपनी मेहनत से योग, खेल व अन्य गतिविधियों से मानसिक एवं शारीरिक विकास अर्जित किया। कड़ी मेहनत और आगे बढ़ने की प्रबल इच्छाशक्ति से वह उत्कृष्ट विद्यालय की चयन परीक्षा में चुना गया।
Read More: Contractual Teachers Regularisation: प्रदेश के अस्थाई टीचरों का जल्द होगा नियमितीकरण!.. हाईकोर्ट को सरकार का आश्वासन.. 1993 से 2000 के बीच हुई जिनकी नियुक्ति…
कक्षा 9वीं में प्रवेश लेने पर उसे छात्रावास सुविधा का लाभ मिला। कक्षा 10 वीं में अच्छे अंक प्राप्त किये। कक्षा 11 वीं में रविन्द्र ने विज्ञान संकाय में प्रवेश लिया। शाला की ओर से उसे आकांक्षा योजना की जानकारी दी गई। आवेदन भरने में मदद भी मिली। शिक्षकों के मार्गदर्शन में रविन्द्र ने परीक्षा की तैयारी की और सफलता हासिल कर ली।
पूजा को भी इंदौर में मिलेगी निःशुल्क कोचिंग
इसी जिले के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, सातपायरी की छात्रा कुमारी पूजा का चयन भी आकांक्षा योजना में ही हुआ है। पूजा भी इंदौर में नीट की निःशुल्क कोचिंग प्राप्त करेंगी।