Uncategorized

IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2024: कोरिया की रागिनी बनना चाहती हैं बैंक मैनेजर, 12वीं में हासिल किया 92 फ़ीसदी से ज्यादा अंक, IBC24 ने किया सम्मानित..

IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2024: रायपुर। छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के प्रतिष्ठित समाचार चैनल IBC24.. खबरों के साथ-साथ लगातार अपने सामाजिक सरोकारों को भी निभाता आया है। समय-समय पर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर अपने विधाओं में बेहतरीन कार्य कर रहे लोगों को सम्मानित करता रहा है। इन कार्यक्रमों में एक स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप कार्यक्रम भी शामिल है। जिसके जरिए प्रदेश के होनहार बेटे-बेटियों का हौसला बढ़ाने के लिए प्रदेश का नंबर वन चैनल IBC24 स्कॉलरशिप राशि प्रदान करता है। इस वर्ष भी छत्तीसगढ़ के स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें प्रदेश की 12वीं की बोर्ड परीक्षा में स्टेट टॉपर बेटी को 1 लाख रुपए, उनके स्कूल को 1 लाख रुपए और जिले में प्रथम आने वाली बेटियों को 50-50 हजार रुपए प्रदान किया गया।

Read More: IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2024 : IBC24 के स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप कार्यक्रम का आगाज, सीएम कर रहे छात्र-छात्राओं को सम्मानित

Koriya 12th Topper Ragini Kashyap News

इसी क्रम में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज सीएम विष्णु देव साय ने प्रदेश में टॉप करने वालें 49 छात्रों को स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप से सम्मानित किया। सीएम विष्णु देव साय ने इस दौरान सभी छात्र और छात्रों को सिर में हाथ रखकर उन्हें आशीर्वाद दिया और उन्हें आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी।

IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2024: बता दें कि, बैकुंठपुर के जूनापारा में रहने वाली रागनी कश्यप ने बारहवीं बोर्ड की परीक्षा में कोरिया जिले में दूसरा और छात्राओं में पहला स्थान प्राप्त किया है। अभावों में रहकर पढ़ाई करने वाली रागनी ने यह सफलता बिना कोई कोचिंग किये हासिल की है। परिवार आर्थिक रूप से सक्षम नही है इसके बाद भी रागनी की पढ़ाई के प्रति लगन ने उसे यह सफलता दिलाई है। पिता सालिकराम जहां अखबार बाटने का काम करते है तो माँ श्रीमती द्रौपदी एक प्राइवेट स्कूल में चपरासी का काम करती है। रागनी अपने माता पिता और बड़े भाई राहुल के साथ जूनापारा इलाके में एक खपरैलनुमा किराए के मकान में रहती है।

Read Also: IBC24 Swarn Sharda Scholarship 2024: IBC24 करने जा रहा छत्तीसगढ़ के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान.. CM विष्णुदेव साय सौपेंगे स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप

शासकीय आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैकुंठपुर की छात्रा रागनी ने दसवीं बोर्ड में केवल 67.6 प्रतिशत अंक हासिल किए थे लेकिन उसने बारहवीं में वाणिज्य संकाय से पढ़ाई करते हुए 500 में से 463 अंक प्राप्त किये और 92.6 प्रतिशत अंक हासिल किया। रागनी का सपना पीएससी की कोचिंग कर बैंक मैनेजर बनने का है, पर परिवार आर्थिक रूप से सक्षम नही है इस कारण उसका यह सपना पूरा हो पायेगा या नही इसे लेकर वह चिंतित भी है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button