छत्तीसगढ़

कोरबा-बिलासपुर मार्ग में हुआ भीषण हादसा, कोरबा से आ रही तेज़ रफ़्तार ट्रेलर रोड में खड़ी दूसरे ट्रेलर से जा भीड़ी

*कोरबा-बिलासपुर मार्ग में हुआ भीषण हादसा, कोरबा से आ रही तेज़ रफ़्तार ट्रेलर रोड में खड़ी दूसरे ट्रेलर से जा भीड़ी*

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
➡️ *10 मिनट में पहुँची 112 इमरजेंसी वाहन*
➡️ *गाड़ी के केबिन में फँसे चालक को डायल 112 और एसडीआरएफ़ टीम द्वारा दो घंटे का रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर निकाला गया बाहर*

➡️ इवेंट क्रमांक- BLS/29-7-24/9 थाना रतनपुर जिला बिलासपुर

➡️घटना- नेशनल हाइवे दर्रीपारा, थाना- रतनपुर

➡️ डायल -112, छत्तीसगढ़ में जनकल्याण एवं आपातकालीन सेवा की दृष्टिकोण से लगातार कार्य किया जा रहा है इसी कड़ी में डायल 112 बिलासपुर को सूचना प्राप्त हुई की थाना रतनपुर क्षेत्र के नेशनल हाइवे ग्राम दर्रीपारा रोड में एक्सीडेंट हुआ है जिसने ट्रेलर चालक गाड़ी में ही फँसा हुआ है। जिसपर रतनपुर डॉयल-112 द्वारा तत्परता दिखाते हुए आरक्षक 1328 बसंत दास एवं चालक नरोत्तम मरकाम 10 मिनट में घटना स्थल पहुंचें। ट्रेलर क्रमांक CG -10-R-1580 पिछले चार दिनों से खराब पड़ी थी जिसमें ट्रेलर क्रमांक CG-12-BM-9049 का चालक कोरबा की ओर से आ रहा था जो खड़ी वाहन में जा टकराईं। इस हादसे में ट्रेलर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और चालक ट्रेलर में ही फँसा हुआ था। खून से लथपथ चालक दर्द में चिल्ला रहा था और अपने बचने की आस छोड़ चुका था जिसे 112 के आरक्षक बसंत मानिकपुरी द्वारा लगातार ढाँढस बाँधते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर एस डी आर एफ टीम एवं क्रेन की सहायता से लगातार दो घंटे के अथक प्रयास से गाड़ी काट कर चालक को बाहर निकाल तत्काल रतनपुर अस्पताल पहुँचाया गया। हादसे की वजह से लंबा जाम लग गया था, पुलिस द्वारा कुछ ही देर में यातायात व्यवस्था भी सुगम कराया गया।

➡️पुलिस अधीक्षक द्वारा आरक्षक के उक्त मानवीय कार्य की प्राशंसा करते हुए उन्हें पुरस्कृत किया।

➡️ *बिलासपुर पुलिस ने जनता से की यह अपील*
पुलिस अधीक्षक बिलासपुर का कहना है कि किसी भी अपराध,अपराधी,घटना, दुघर्टना या किसी भी परिस्थिति में पुलिस की सहायता की जरूरत होने पर बिना किसी झिझक के डायल-112 पर कॉल करें या किसी भी अन्य माध्यम से पुलिस को सूचित करें. बिलासपुर पुलिस आमजन की सहायता के लिए सदैव तत्पर रहती है।

Related Articles

Back to top button