Jalaun News: स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही.. महिला ने घर पर ही दिया 4 बच्चों को जन्म, समय पर एम्बुलेंस नहीं पहुंचने पर बच्चों की मौत
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2024/07/up-3-Hnd1Jf-780x470.jpeg)
Woman gave birth to 4 children: जालौन। उत्तर प्रदेश के जालौन में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां समय पर एम्बुलेंस नहीं पहुंचने से महिला ने घर पर ही एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया। मिली जानकारी के मुताबिक, आपातकालीन सेवा 102 और 108 पर सूचना के बाबजूद 3 घंटे तक एम्बुलेंस मौके पर नहीं पहुंच पाई।
Read more: प्रदेश की भाजपा सरकार को बड़ा झटका, राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त इस नेत्री ने दिया पद से इस्तीफा
स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था एक बार फिर सामने आई है। बताया जा रहा है कि समय के पहले ही प्रसव होने से सभी शिशुओं की हालत बिगड़ने लगी, जिसके बाद कम दिनों में बच्चों का जन्म होने के चलते डॉक्टरों ने महिला को जिला महिला अस्पताल उरई रेफर कर किया।
Read more: Gaon Ki Beti Yojana Online Registration: इस योजना के तहत बेटियों को 5000 रुपये देती है सरकार, लाभ पाने के लिए होनी चाहिए ये पात्रता
इधर परिजन महिला व बच्चों को लेकर जिला महिला अस्पताल पहुंचे, जहां जिला महिला अस्पताल में सभी 4 नवजात शिशुओं की मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि कई बार फोन करने के बाद भी समय पर एम्बुलेंस सेवा नहीं मिल सकी। वहीं, यह पूरा मामला जालौन के जिला महिला अस्पताल का बताया जा रहा है।