Uncategorized

US Presidential Election 2024: Joe Biden का बड़ा दावा, बोले- एक बार फिर Trump को राष्ट्रपति चुनाव में हराऊंगा

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ एक बार फिर चुनाव लड़ने के लिए “प्रतिबद्ध” हैं। संवाददाताओं से बातचीत में हालांकि बाइडन ने दो बड़ी गलतियां कीं, जिससे उनकी उम्र और स्वास्थ्य को लेकर जताई जा रही चिंताओं को खारिज करने के उनके प्रयासों पर पानी फिर गया।

वाशिंगटन में नाटो शिखर सम्मेलन के समापन के मौके पर संवाददाताओं से मुखातिब बाइडन ने दावा किया कि कोई भी व्यक्ति उनसे यह नहीं कह रहा है कि वह दोबारा चुनाव नहीं जीत सकते। उन्होंने कहा कि किसी सर्वेक्षण में भी यह बात सामने नहीं आई है कि वह चुनाव नहीं जीत सकते। उन्होंने कहा कि यह एकमात्र कारण होगा, जिसके चलते वह राष्ट्रपति पद की दावेदारी की दौड़ से पीछे हटने पर विचार करेंगे।

Read More: Hybrid Cars Registration Free: खुशखबरी… अब हाइब्रिड कार खरीदने पर नहीं लगेगा रजिस्ट्रेशन शुल्क, ऐसे होगी लाखों रुपये की बचत 

बाइडन (81) अमेरिका के सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति हैं। उन्होंने कहा, “मैं चुनाव लड़ने के लिए प्रतिबद्ध हूं। मुझे लगता है कि मैं राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए सबसे योग्य व्यक्ति हूं। मैंने उन्हें (ट्रंप को) एक बार हराया था और अब मैं उन्हें फिर से हराऊंगा।” अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, “इसके अलावा, यह विचार कि राष्ट्रपति पद की दावेदारी की दौड़ में शामिल सीनेटर और कांग्रेस सदस्य टिकट को लेकर चिंतित हैं, असामान्य नहीं है और मैं कहना चाहूंगा कि राष्ट्रपति चुनाव की दावेदारी की दौड़ में शामिल कम से कम पांच राष्ट्रपति ऐसे थे, जिनकी लोकप्रियता का स्तर मेरी मौजूदा लोकप्रियता की तुलना में कम था।”

Read More: CG Mitanin Protsahan Rashi: महतारियों के बाद अब मितानिन बहनों का वंदन, सीएम साय ने खाते में ट्रांसफर की राशि 

बाइडन ने कहा, “इसलिए इस अभियान में अभी बहुत लंबा सफर तय करना है और इसलिए मैं बस चलता रहूंगा, आगे बढ़ता रहूंगा।” सवाल-जवाब सत्र की शुरुआत में बाइडन ने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से जुड़ी एक टिप्पणी में उनकी जगह गलती से पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नाम ले लिया। बाइडन ने कहा, “मैंने शुरू से ही इससे इनकार नहीं किया है। कमला हैरिस भी राष्ट्रपति बनने के योग्य हैं। मैंने इसलिए उन्हें चुना।” हालांकि, अगली टिप्पणी में राष्ट्रपति ने कमला की जगह ट्रंप का नाम ले लिया।

Read More: BJP Leader Video Viral: “एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम के दौरान आपस में भिड़े भाजापा नेता, जमकर हुई तू-तू…, मैं-मैं, देखें वीडियो 

इससे पहले, ट्रंप ने दिन की शुरुआत में भी ऐसी ही गलती की थी। नाटो शिखर सम्मेलन में वोलोदिमीर जेलेंस्की का परिचय कराते समय उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति को “राष्ट्रपति जेलेंस्की” की जगह “राष्ट्रपति पुतिन” बोल दिया था। संवाददाता सम्मेलन में बाइडन राष्ट्रपति चुनाव की ड्रेमोक्रेटिक उम्मीदवारी की होड़ से बाहर निकलने की पार्टी नेताओं की मांग को एक बार फिर खारिज करते नजर आए। यह पूछे जाने पर कि क्या कुछ डेमोक्रेटिक सांसदों के डर के बावजूद वह दौड़ में बने रहने के लिए दृढ़ हैं, बाइडन ने कहा, “मैं चुनाव लड़ने के लिए प्रतिबद्ध हूं, लेकिन मुझे लगता है कि उनका डर दूर करना महत्वपूर्ण है। उन्हें मुझे वहां देखने दीजिए।” राष्ट्रपति ने दावा किया कि उनकी प्रचार अभियान टीम मजबूत है और उन प्रांतों में कड़ी मेहनत कर रही है, जहां “कड़ी चुनौती मिल सकती है।”

Read More: Anjali Arora Leaked Video: अंजलि अरोड़ा ने अब इस वीडियो में मचाई सनसनी, देखकर आप भी हो जाएंगे बेकाबू, अब सोशल मीडिया पर हुआ वायल 

उन्होंने कहा, “और देखिए, चूंकि मुझे बहुत सारे काम पूरे करने हैं। हमने बहुत प्रगति की है। इस बारे में सोचें कि बाकी दुनिया के मुकाबले हम आर्थिक रूप से कहां हैं। मुझे ऐसे विश्व नेता का नाम बताएं, जो हमारी अर्थव्यवस्था के साथ व्यापार नहीं करना चाहेगा। हमने विनिर्माण क्षेत्र में 8,00,000 से अधिक नौकरियां सृजित कीं…इसलिए चीजें आगे बढ़ रही हैं। हमें और भी बहुत कुछ करना है।”

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button