खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईराजनीतिक

भिलाई-चरौदा निगम द्वारा सोमनी वार्ड में किया गया जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन।

भिलाई-चरौदा निगम द्वारा सोमनी वार्ड में किया गया जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन।

दुर्ग कलेक्टर रिचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार भिलाई-चरौदा निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक-38 सोमनी में बुधवार दिनांक 10-07-2024 को जन समस्या निवारण शिविर आयोजित किया गया । जिसमें सोमनी वार्ड के अलावा समीप वार्ड के नागरिकों सहित जनप्रतिनिधियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उल्लेखनीय है कि शिविर में आधार कार्ड, राशन कार्ड, जल कार्य, निराश्रित पेंशन योजना, जन्म-मृत्यू, विवाह पंजीयन, राजस्व, प्रधानमंत्री आवास, आयुष्मान कार्ड के साथ स्वास्थ्य परीक्षण के भी काउन्टर लगाये गये, जिनमें बडी संख्या में पहुंचकर नागरिकों ने शासन के योजनाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान मितान कार्यकर्ता द्वारा 05 नया आधार कार्ड बनाया गया। जबकि 10 लोगों के आधार अपडेट किये गये। वही राजस्व विभाग को पट्टा ट्रांसफर हेतु एक आवेदन प्राप्त हुआ। प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित 05 आवेदन बी.एल.सी. आवास हेतु प्राप्त हुए एवं 28 लोगों को आयुष्मान कार्ड वितरण की कार्यवाही की गयी। जनसमस्या निवारण शिविर में 212 लोगों के राशन कार्ड का सत्यापन किया गया तथा निगम के मोबाईल मेडिकल युनिट से डॉ.रिचा शर्मा एवं सहयोगियों के द्वारा 29 लोगों का शुगर, ब्लड प्रेशर चेक कर स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ प्रदान किया गया।
निगम कमिश्नर श्री एम भार्गव (ट्रेनी आइ.ए.एस. ऑफिसर ) द्वारा सोमनी के सामुदायिक भवन पहुंचकर जन समस्या निवारण शिविर की कार्यवाही  का निरीक्षण किया। सी.एस.पी.डी.सी.एल. भिलाई-चरोदा जोन भिलाई-03 की ओर से टेस्टिंग सुपरवाइजर श्री एम वेंकट रमन, यूडी.सी. हिमांशु गुप्ता के साथ सहायक लाईनमेन जी. गोविंद रेड्डी ने उपस्थित रहकर विद्युत विभाग से संबंधित समस्याओं का निराकरण किया गया। निगम की ओर से कार्यपालन अभियंता सुनील जैन, सहायक अभियंता डी.के.पांडेय, सहायक अभियंता प्रशांत शुक्ला, उप अभियंता मुकेश रात्रे, उप अभियंता किसलय साहू, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अश्विनी चन्द्राकर, सहायक राजस्व अधिकारी श्रीमती अरुणिमा दुबे मौजूद रहे।राशन कार्ड काउंटर में टी कामेश्वरी,  जन्म-म़त्यु  कांउटर से अभिलाषा श्रीवास्तव, राजस्व विभाग काउंटर से श्री सीताराम चौहान, श्री दीपक निषाद, समाज कल्याण काउंटर में श्री नरसिंह सपहा, श्री कृष्णा यादव, मितान काउंटर में श्री डागेश्वर साहू, श्री देव कुमार साहू, संपदा विभाग काउंटर  से  सहायक ग्रेड-01 श्री राजू वर्मा , लोक कर्म विभाग काउन्टर से श्री सुखनंदन यादव, पी.एम.आवास से सी.एल.टी.सी. श्री अंकित साहू, जया पमनानी, श्री टिकेन्द्र शर्मा, जल कार्य काउंटर से पुरेन्द्र वर्मा, श्री राजेश अचैया, द्वारा उपस्थित रहकर विभाग संबंधी आवेदनों को स्वीकार करने की कार्यवाही की गयी।

Related Articles

Back to top button