T20 World Cup Final: पंजाबी न तो चुपचाप आते हैं न जाते हैं….विराट कोहली और अर्शदीप सिंह ने लूट ली पूरी महफिल, बीच मैदान में किया भांगड़ा
नई दिल्ली: T20 World Cup Final में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विश्वविजेता खिताब अपने नाम कर लिया है। इस ऐतिहासिक जीत के बाद जहां एक ओर खिलाड़ियों के आंखों से आंसू नहीं थम रहे थे तो दूसरी ओर चेहरे पर अलग ही खुशी झलक रही थी। जीत के बाद खिलाड़ियों ने पूरी रात जश्न मनाया। वहीं, ऐतिहासिक जीत के बाद विराट कोहली और अर्शदीप सिंह का अलग ही अंदाज देखने को मिला। दोनों टीम इंडिया के अन्य खिलाड़ियों के साथ मैदान में भांगड़ा करते नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में रिंकू सिंह, मोहम्मद सिराज और खलील अहमद जैसे कई अन्य खिलाड़ी भी नजर आ रहे हैं।
T20 World Cup Final वीडियो में आप देख सकते हैं कि विराट कोहली और अर्शदीप सिंह ने दिलेर मेंहदी के मशहूर गाने ‘तुनक-तुनक’ पर डांस कर महफिल ही लूट ली। बता दें, भारत ने 2013 के बाद पहली आईसीसी ट्रॉफी, 2011 के बाद पहला वर्ल्ड कप और 2007 के बाद टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है।
इस जीत के बाद टीम इंडिया के दो लीजेंड विराट कोहली और रोहित शर्मा ने T20I फॉर्मेट से भी रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। इसे टीम इंडिया के एक युग के अंत के रूप में भी देखा जा रहा है। इस साल की शुरुआत तक विराट कोहली और रोहित शर्मा के टी20 वर्ल्ड कप खेलने पर भी संश्य था, मगर इन दोनों दिग्गजों ने आखिरी बार इस फॉर्मेट में अपनी किस्मत आजमाई और उन्हें इसका फल भी मिला। विराट कोहली को फाइनल मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।
बात मुकाबले की करें तो, भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए विराट कोहली के 76 रनों के दम पर 176 रन बोर्ड पर लगाए थे, उनके अलावा अक्षर पटेल ने 47 रनों की पारी खेली थी। इस स्कोर का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम ने एक समय पर टीम इंडिया की सांसे बढ़ा दी थी। आखिरी 30 गेंदों पर टीम को जीत के लिए मात्र 30 ही रन चाहिए थे, मगर तब चोकर्स के नाम से मशहूर इस टीम की पारी लड़खड़ाई और भारत ने उन्हें 20 ओवर में 169 रनों पर ही रोक दिया। टीम इंडिया यह मैच 7 रन के अंतर से जीती।