Uncategorized

Modi Cabinet Minister’s Portfolios : मोदी कैबिनेट में विभागों के बंटवारे पर संजय सिंह ने कसा तंज, कहा- बहुते बेइज़्ज़ती है

नई दिल्लीः शपथ ग्रहण के बाद अब प्रधानमंत्री मोदी ने अपने मंत्रियों को विभागों को बंटवारा कर दिया है। जेडीयू के कोटे से मंत्री राजीव रंजन सिंह को पंचायती राज, मतस्य, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय दिया गया है। इसके अलावा जेडीयू के ही कोटे से राज्यमंत्री बनाए गए रामनाथ ठाकुर को कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय दिया गया है। वहीं टीडीपी के कोटे से कैबिनेट मंत्री राम मोहन नायडू को नागरिक उड्डयन मंत्रालय मिला है। वहीं राज्य मंत्री डॉ चंद्रशेखर पेम्मासानी को ग्रामीण विकास मंत्रालय व संचार मंत्रालय दिया गया है। मंत्रालयों के आंवटन के बाद अब सियासत भी शुरू हो गई है।

Read More : Petrol Diesel Price Latest Update: आम आदमी को एक बार फिर बड़ी राहत, इतने रुपए सस्ते हुए पेट्रोल और डीजल 

आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि NDA के घटक दलों के हिस्से में सिर्फ “झुनझुना मंत्रालय” दिया गया है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि न गृह न रक्षा न वित्त न विदेश न वाणिज्य। न सड़क न रेल न शिक्षा न स्वास्थ्य। न कृषि न जलशक्ति। न पेट्रोलियम न दूरसंचार। NDA के घटक दलों के हिस्से में आया सिर्फ़ “झुनझुना मंत्रालय”। बहुते बेइज़्ज़ती है!

न गृह न रक्षा न वित्त न विदेश न वाणिज्य।
न सड़क न रेल न शिक्षा न स्वास्थ्य।
न कृषि न जलशक्ति।
न पेट्रोलियम न दूरसंचार।

NDA के घटक दलों के हिस्से में आया सिर्फ़ “झुनझुना मंत्रालय”

बहुते बेइज़्ज़ती है!

— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) June 10, 2024

Read More : Mid Day Meal Scheme: स्कूली बच्चों की हुई मौज, अब मिड डे मील में मिलेगा ये स्पेशल खाना, यहां देखें मेन्यू लिस्ट… 

 

जानें अन्य दलों को क्या मिला?

इसके अलावा, जेडीएस के एचडी कुमारस्वामी को हैवी इंडस्ट्री और स्टील मिनिस्ट्री, आरएलडी के जयंत चौधरी को स्किल डेवलेपमेंट का राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और शिक्षा मंत्रालय का राज्य मंत्री, शिवसेना (शिंदे) के जाधव प्रताव राव गणपत राव को आयुष और स्वास्थ्य मंत्रालय का राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाया गया है। साथ ही एक सीट जीतने वाले जीतनराम मांझी को माइक्रो, स्माल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज का मंत्री बनाया गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button