Sarkari Naukri 2024: सरकारी नौकरी करने का सुनहरा मौका, बिना परीक्षा के होगी भर्ती, मिलेगी इतने हजार रुपए सैलरी
नई दिल्ली: Aiims Recruitment 2024 अगर आप भी एम्स में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं तो खबर आपके लिए है। दरअसल, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान दिलली ने जूनियर रेजिडेंट के पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसमें 220 पदों की रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी। अगर आप भी दिल्ली के एम्स में नौकरी करना चाहते हैं तो उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 15 जून है।
शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
Aiims Recruitment 2024 उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से एमबीबीएस/बीडीएस की डिग्री होना अनिवार्य है। वहीं आयु सीमा की बात करें तो अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 45 वर्ष से कम होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया
बता दें खास बात यह है कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, दिल्ली के इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के बजाए मेरिट 1, 2 और फाइनल प्रोफेशनल परीक्षाओं में प्राप्तांक के आधार पर किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए एक बार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
सैलरी
खिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, दिल्ली ने जूनियर रेजिडेंट की सैलरी की बात करें तो, जारी नोटिफिकेशन के अनुसार यहां चयनित होने वाले उम्मीदवारों को प्रतिमाह 56100 रुपये दिए जाएंगे।