छत्तीसगढ़
01 जुलाई, 2024 से लागू होने वाले 03 नवीन कानून के प्रभावी क्रियान्वयन के संबंध में रेंज कार्यालय बिलासपुर में किया गया प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजनl
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2024/06/IMG-20240607-WA0034-1-711x470.jpg)
- 01 जुलाई, 2024 से लागू होने वाले 03 नवीन कानून के प्रभावी क्रियान्वयन के संबंध में रेंज कार्यालय बिलासपुर में किया गया प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजनl*
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू की रिपोर्ट
– डॉ. संजीव शुक्ला पुलिस महानिरीक्षक, बिलासपुर रेंज के मार्गदर्शन में 03 नवीन कानूनों के प्रशिक्षण हेतु तैयार कराई गई पावर पाईंट प्रेजेंटेशन (पी.पी.टी.) के माध्यम से दिया गया प्रशिक्षण।
– बिलासपुर संभाग के जिलों से कुल 28 पुलिस अधिकारियों को Training of Trainers (ToT) के रूप में दिया गया प्रशिक्षणl
– रेंज स्तर पर प्रशिक्षित अधिकारी दिनांक 30.06.2024 तक अपने-अपने जिलों में निरीक्षक से प्रधान आरक्षक स्तर के सभी विवेचकों को देंगे प्रशिक्षण।