Uncategorized

उप्र में गर्मी से 15 मतदान कर्मियों की मौत, निर्वाचन अधिकारी ने दिए उचित व्यवस्था के निर्देश

लखनऊ, 31 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को कम से कम 15 मतदान कर्मियों की भीषण गर्मी के कारण मौत हो जाने के बाद राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जिला अधिकारियों को सभी मतदान केंद्रों पर कर्मियों और मतदाताओं को भीषण गर्मी से बचाने के लिए आवश्यक इंतजाम करने के निर्देश दिए।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि क्षेत्र में भीषण गर्मी और लू के बीच तेज बुखार और उच्च रक्तचाप के कारण मिर्जापुर जिले में तैनात 13 चुनाव कर्मियों की मौत हो गई, वहीं 23 अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सोनभद्र जिले में चुनाव ड्यूटी पर तैनात दो और लोगों की मौत हो गई और नौ लोगों के लू के कारण बीमार पड़ने की आशंका है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिनवा ने शुक्रवार को यहां जारी बयान में कहा कि 31 मई को मतदान दलों की रवानगी के दौरान कुछ जिलों में मतदान कर्मियों के गर्मी से प्रभावित होने की सूचना मिली थी।

रिनवा ने जिला अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे मतदान केंद्रों पर ठंडे पेयजल, पर्याप्त छाया, पंखे और बुजुर्गों, महिलाओं और विकलांगों के लिए बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित करें।

उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीट पर शनिवार को मतदान होगा।

रिणवा ने कहा,‘‘ गर्मी और लू से बचाव के लिए प्रत्येक मतदान केन्द्र एवं मतदान स्थल पर पैरामेडिक्स एवं आशा कार्यकर्ताओं को पर्याप्त मात्रा में ओआरएस एवं मेडिकल किट उपलब्ध कराए जाएं। सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ पैरामेडिक कार्मिक भी तैनात किए जाएं। संबंधित जिलों में उपलब्ध आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा को सक्रिय रखा जाए, ताकि आवश्यकता पड़ने पर उसे मतदान केन्द्रों एवं मतदान बूथों पर आसानी से भेजा जा सके।’’

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि मतदाताओं को लू से बचाने के लिए क्या करना है और क्या नहीं पर विशेष जोर दिया जाना चाहिए।

उन्होंने मतदाताओं के साथ-साथ मतदान कर्मियों को हल्के सूती कपड़े पहनने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि चिलचिलाती धूप से बचने के लिए टोपी, छाता और सिर को ढकने के लिए सफेद सूती तौलिया या कोई अन्य कपड़ा साथ रखें। उन्होंने कहा कि पानी की बोतल साथ रखें और समय-समय पर जरूरत के अनुसार सादा पानी, नींबू पानी या ओआरएस का इस्तेमाल करें।

भाषा जफर शोभना

शोभना

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button