Prajwal Revanna Arrested: सेक्स स्केंडल का आरोपी प्रज्वल रेवन्ना 35 दिनों बाद गिरफ्तार.. विमान से उतरते ही लिए गए कस्टडी में..
बेंगलुरु: कर्नाटक में सेक्स स्कैंडल और यौन शोषण के आरोपों से घिरे जेडीएस के निलंबित सांसद प्रज्वल रेवन्ना 35 दिन बाद जर्मनी से बेंगलुरु वापस आ गए हैं। फ्लाइट के एयरपोर्ट पर उतरने के कुछ मिनट बाद ही SIT ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। सेक्स वीडियो सामने आने के बाद प्रज्वल जर्मनी भाग गए थे। प्रज्वल को गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के लिए CID ऑफिस ले जाया गया।
मेडिकल टेस्ट कराया जाएगा
प्रज्वल रेवन्ना को गिरफ्तार कर लिया गया है, अब उनको मेडिकल टेस्ट के अस्पताल ले जाया जाएगा। उन्हें 24 घंटे के अंदर ही मजिस्ट्रेट कोर्ट के सामने पेश भी किया जाना है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, SIT प्रज्वल रेवन्ना की 14 दिनों की कस्टडी की मांग कर सकती है। लेकिन ज्यादातर मामलों में कोर्ट 7 से 10 दिनों की कस्टडी देता है।
रेवन्ना ने वीडियो किया था जारी
इस हफ्ते की शुरुआत में उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा था कि वह 31 मई को जांच टीम के सामने पेश होंगे और जांच में सहयोग करेंगे। उन्होंने यह भी दावा किया कि उनके खिलाफ मामले झूठे थे। प्रज्वल ने कहा कि घोटाला सामने आने के बाद वह “अवसाद और अलगाव” में चले गए और दावा किया कि हसन में “राजनीतिक ताकतें” काम कर रही थीं।
बेंगलुरु | यौन शोषण के आरोपों का सामना कर रहे JD(S) के निलंबित सांसद प्रज्वल रेवन्ना को SIT ने गिरफ्तार कर लिया है। रेवन्ना को आज जज के सामने पेश किया जा सकता है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 30, 2024