छत्तीसगढ़

मुंगेली बनाफर हेल्थ फाउंडेशन व सर्व राजपूत क्षत्रिय महासभा द्वारा दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आज समापन

मुंगेली बनाफर हेल्थ फाउंडेशन व सर्व राजपूत क्षत्रिय महासभा द्वारा दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आज समापन

सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़ मुगेली कान्हा जायसवाल की रिपोर्ट- बनाफ़र हेल्थ फाउंडेशन व सर्व राजपूत क्षत्रिय महासभा द्वारा दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर स्वर्गीय अनुराग सिंह भुवाल की स्मृति में न10 व 11 नवम्बर को मानस भवन मुंगेली में संपन्न किया गया 2 दिनों के विशाल शिविर में

576 लोगो ने अपना स्वास्थ्य लाभ लिया शिविर में घुटना घिसना, नस दबना, कमर दर्द, साइटिका, लकवा,बोल न पाना, सुन न पाना, व अन्य बीमारियों का निःशुल्क इलाज दो दिनों तक चला शिविर में डॉ एस. के.बनाफर, डॉ.

विनोद तिवारी व उनकी टीम उपस्थित रहे शिविर का आयोजन उमाकांत सिंह, , सोम ठाकुर,लखन सिंह, देवेश ठाकुर व सर्व राजपूत क्षत्रिय महासभा द्वारा किया गया। यह जानकारी सबका संदेश को सोम सिंह ठाकुर प्रदेश सचिव अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा छत्तीसगढ़ ने दिया।

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button