फ्लाइट में फाइट! जमकर हो रही मुक्केबाजी का वीडियो वायरल, एयर होस्टेस के सिर में आई चोट
fight in flight video viral: नईदिल्ली। सोशल मीडिया में एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में फ्लाइट के भीतर दो लोग आपस में भिड़ते हुए नजर आ रहे हैं। मामला ईवीए एयर का है, जब ताइवान से कैलीफोर्निया जा रही फ्लाइट में दो यात्रियों के बीच सीट को लेकर जमकर बवाल हो गया।
बताया जा रहा है कि विवाद तब शुरू हुआ जब एक यात्री ने पड़ोसी यात्री के लगातार खांसने से हुई परेशानी के कारण अपनी सीट बदलनी चाही। ऐसा करते हुए, वह अनजाने में दूसरे यात्री की खाली पड़ी सीट पर पर बैठ गया। रिपोर्ट के अनुसार जैसे ही वह अपनी सीट पर आया तो किसी और को वहां देखकर वह भड़क गया और दोनों में बहस शुरू हो गई। बहस इतनी बढ़ी की मामला मारपीट तक आ गया और दोनों तरफ से मुक्के चलने लगे।
Yesterday, a fierce fight broke out on an EVA Air flight BR08 bound from Taiwan to San Francisco. Two passengers engaged in a heated argument over an empty seat, which quickly escalated into a physical altercation.
#EVAir #passengershaming #cabincrew #FlightAttendants pic.twitter.com/ZfTYQzXp8w
— A Fly Guy’s Crew Lounge (@AFlyGuyTravels) May 8, 2024
एक्स पर शेयर किए गए इस वीडियो में फ्लाइट अटेंडेंट को हंगामें को शांत करने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है। वहीं इसी अफरा-तफरी के बीच, एक फ्लाइट अटेंडेंट के सिर में गलती से चोट लग गई। झगड़ा बढ़ा तो यात्री चिल्लाने लगे और क्रू उन्हें छुड़ाने में जुट गया। आखिरकार फ्लाइट के डेस्टिनेशन पर उतरने के बाद संबंधित यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।