खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

कांग्रेस से मुस्लिम समाज हुए आक्रोशित,एक भी एल्डरमेन नही बनाया छग सरकार ने उपेक्षा होती रही तो निकाय चुनाव में मुस्लिम समाज हर वार्ड में उतारेगा अपना प्रत्याशी-सिद्दिकी

भिलाई। गत तीन दिन पूर्व भिलाई नगर निगम एंव भिलाई तीन नगर निगम के एल्डरमेनों के नियुक्ति की सूची जारी गई। इसमें एक भी मुस्लिम समाज के लोगों की नियुक्ति नही किये जाने से भिलाई व भिलाई तीन के मुस्लिम समाज कांग्रेस के प्रति आक्रोशित हो गया है। इस मामले को लेकर मुस्लिम समाज के युवा कांग्रेसियों ने एक पत्रकारवार्ता लेकर कांग्रेस द्वारा एल्डरमेन के लिए एक भी पद पर नियुक्ति होने से कांगे्रस के प्रति बेहद नाराजगी जताई। पत्रकार वार्ता में अली हुसैन सिद्दिकी एवं सब्बू खान,फरूक खान एवं शमशेर सिद्दिकी ने संयुक्त रूप से कहा कि पूरे छत्तीसगढ में 18 प्रतिशत हमारी जनसंख्या होने के बावजूद भी हमें इस प्रकार उपेक्षा की जा रही है, ऐसा लगता है कि कांग्रेस भी केवल अब मुस्लिमों को अपना वोट बैंक मात्र समझने लगी है। जबकि हर चुनाव में मुस्लिम यहां कांग्रेस को ही साथ देती है और उसके जीत में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करती है। इन्होंने मांग की है कि जनसंख्या के आधार पर भिलाई निगम में कम से कम दो एवं भिलाई तीन निगम में एक एल्डरमेन नियुक्त किया जाये, और ऐसे ही मुस्लिमों की उपेक्षा की जायेगी तो मुस्लिम समाज के लोग हर वार्ड में अपना प्रत्याशी खड़ा करेंगे। अली हुसैन सिद्धिकी ने आगे कहा कि जब हम इस मामले को लेकर कई कांग्रेस नेताओं से मिले तो उनका कहना था कि आपके समाज को विधायक दिया गया, राज्य में मंत्री तो दिया ही गया है ना। लेकिन उनके इस प्रतिक्रिया पर प्रश्र उठाते हुए अली हुसैन ने कहा कि  क्या हमारे समाज के लोगों को ही विधायक व मंत्री पद दिया गया है, बाकी समाज के लोगों को नही दिया गया हेै, उसका साहू समाज सहित कई समाजों का सीधा उदाहरण है।  निगम के सत्तर वार्डों में सात आठ वार्ड में से एक व्यक्ति को चुनना था लेकिन यहां कई कई वार्ड से दो-दो और तीन तीन एल्डरमेन नियुक्त कर दिया गया है।

पत्रकारवार्ता में अली हुसैन सिद्धिकी एवं सब्बू खान ने बताया कि इतने सालों से हम कांग्रेस में है,आंख बंद कर हमारा समाज कांग्रेस को साथ देता है। भिलाई नगर निगम में 6 लाख से अधिक मतदाताओं में दो लाख मतदाता समाज का है, और पूरे छग में सबसे अधिक मुस्लिमों की संख्या भिलाई निगम क्षेत्र में है, उसके बावजूद भी इनती बड़्ी उपेक्षा समझ से परे है। जिस प्रकार प्रदेश कांग्रेस कमेटी, जला कांग्रेस व स्थानीय नेताओं के द्वारा मुस्लिमसमाज की उपेक्षा की जा रही है। अगर इस प्रकार हमारे समाज की कांग्रेस द्वारा उपेक्षा होती तो समाज भी अपना स्टैण्ड क्लियर कर देगा,इस मामले को लेकर मुस्लिम समाज का प्रतिनिधित्व दल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, प्रभारी मंत्री से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा जायेगा। वही कांगे्रसी नेता फारूख खान एवं फहीम खान ने कहा कि कांग्रेस में बहुत ऐसे लोग है जो उपर से हमारा हितैषी बने रहते है, और अंदर ही अंदर हमारे पीठ में छुरा भोंकते है। एल्डरमेन में नियुक्ति को लेकर जिला कांग्रेस अध्यक्ष से भी हम लोग मिले तो उन्होनें कहा कि हमने मुस्लिम समाज के लोगों का भी नाम भेजा था, कई नेताओं ने ऐसा कहा है, लेकिन आखिर किसके कहने पर हमारे समाज के लोगोंं का नाम एल्डरमेन की नियुक्ति में काटा गया, यह भी सामने आना चाहिए। वहीं  जिला कांग्रेस कमेटी के शमशेर सिद्दिकी ने कहा कि हमारे समाज से हमपर दबाव आ रहा है कि इतना साल हो गये कांग्रेस की सेवा करते आप लोगों को लेकिन एक एल्डरेमन तक नही नियुक्त हो सके  अपने सामाज इसलिए आप लोग कांगे्रस से इस्तीफा दे दो। फिर भी हम प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग करते है कि वे भिलाई निगम में हमारे समाज से दो एवं भिलाई तीन निगम में 1 एल्डरमेन नियुक्त करे। हमेशा से कांग्रेस हमें सभी जगहो पर प्रतिनिधित्व देती रही है, इसी प्रकार इस बार भी हमारे समाज का प्रतिनिधित्व दे।

जी याकूब को लेकर लोगों में भ्रम

कांग्रेस नेता सब्बू खान एवं जाकिर खान ने बताया कि जी याकूब को लेकर लोगों में भ्रम है, कि जी याकूब मुस्लिम है, लेकिन जी याकूब मुस्लिम नही बल्कि किश्चियन समाज से है। जी याकूब से हमे कोई शिकायत नही है।

पत्रकारवार्ता में इस्लाम खान, हाजी कलाम खान, रज्जन अकील खान, पप्पू नसीम खान, शमशेर सिद्दिकी, फारूक खान, फहीम खान, जाकिर खान, जां निसार अख्तर, मोहम्मद अफरोज, अज्जू चौहान सहित बडी संख्या में मुस्लिम समाज के कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button