IIT Summer Internship 2024: आईआईटी देगा छात्रों को समर इंटर्नशिप का मौका, 11 विभागों के 70 प्रोफेसर देंगे ट्रेनिंग
इंदौर। IIT Summer Internship 2024: आईआईटी में पढ़ने का सपना तो हजारों छात्र देखते हैं. लेकिन अब स्टूडेंट्स के पास आईआईटी से इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा। इंदौर छात्रों को देगा आईआईटी समर इंटर्नशिप का मौका दे रहा है। जिसमें मध्यप्रदेश के छात्रों की तकनीकी शिक्षा का मौका मिलेगा।
दरअसल,मध्यप्रदेश कॉलेजों के यूजी-पीजी स्टूडेंट्स को आईआईटी इंदौर में समर इंटर्नशिप करने का अवसर मिलेगा। इसके लिए आवेदन 10 मई तक कर सकते हैं। जून और जुलाई में होने वाली इस इंटर्नशिप में संस्थान के 11 विभागों के 70 प्रोफेसर ट्रेनिंग देंगे । सभी प्रोफेसर के कार्यक्षेत्र और इंटर्नशिप का सब्जेक्ट निर्धारित है।
IIT Summer Internship 2024: बता दें कि एक स्टूडेंट एक ही फैकल्टी के अंडर इंटर्नशिप के लिए अप्लाई कर सकता है। प्रत्येक प्रोफेसर को यूजी-पीजी की दो सीटें दी गई हैं। यूजी और पीजी की 70-70 सीटें हैं। इंटर्नशिप पूरी करने वाले छात्रों को एक सर्टिफिकेट मिलेगा। इसके लिए छात्र को एक स्वीकृत कॉलेज, इंस्टिट्यूट या यूनिवर्सिटी का स्टूडेंट होना जरूरी है। 12वीं में कम से कम 60% अंक होना जरूरी है। इसके साथ ही पिछले सेमेस्टर तक छात्र का सीजीपीए भी प्रथम डिविजन का होना अनिवार्य है।
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो