Loksabha Election 2024 : ‘गांधी परिवार जहां से हारता है वहां दोबारा नहीं जाता, अब रायबरेली भी छोड़ना पड़ेगा’ जानें किसने और क्यों कही ये बातें
Loksabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार तेजी से चल रहा है। 7 मई को तीसरे चरण के तहत 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 94 लोकसभा सीटों पर मतदान कराया जाएगा। वहीं पांचवें चरण में 20 मई को अमेठी, रायबरेली, लखनऊ, अयोध्या और कैसरगंज मे भी मतदान होना है। वहीं इस बीच नामांकन के आखिरी दिन कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश की रायबरेली और अमेठी लोकसभा सीट पर अपने उम्मीदवारों का एलान कर दिया।
Loksabha Election 2024
इन दोनों सीटों पर नामांकन का आखिरी दिन आज यानी शुक्रवार को ही है। ऐसे में ऐन वक्त पर पार्टी ने तय किया है कि राहुल गांधी रायबरेली और किशोरी लाल शर्मा अमेठी लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में होंगे। इसी के साथ ही राहुल गांधी आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
नहीं था कोई कार्यकर्ता टिकट लेने को तैयार
वहीं रायबरेली लोकसभा सीट से राहुल गांधी के नाम की घोषणा के बाद अब भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा का एक बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा कि, ‘राहुल गांधी वायनाड से हार रहे हैं इसलिए वे रायबरेली से चुनाव लड़े जा रहे हैं। पहले उन्होंने अमेठी से हार मानी और सीट छोड़कर भाग गए अब वायनाड को छोड़कर भाग रहे हैं। हालात ऐसे बन गए हैं कि अमेठी जो उनके परिवार की सीट मानी जाती थी, वहां से कोई चुनाव लड़ने के लिए तैयार नहीं है। इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि, पंजाब से के.एल शर्मा को लाया गया है कि आप ही चुनाव लड़ लीजिए कोई कार्यकर्ता टिकट लेने के लिए तैयार नहीं है। राहुल गांधी को रायबरेली से भी हार का मुंह देखना पड़ेगा।” उनके इस बयान से राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मचा हुआ है।
Loksabha Election 2024 : तो वहीं अब केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अपने बयान में कहा कि, “गांधी परिवार जहां से हारता है वहां फिर दोबारा नहीं जाता। जैसे राहुल गांधी अमेठी से हार गए तो उन्होंने वो सीट छोड़ दी, इस बार रायबरेली भी हारेंगे तो वो भी छोड़ देंगे। जिस तरह बहादुर शाह ज़फ़र मुगल सल्तनत के अंतिम बादशाह थे, गांधी परिवार के लिए रायबरेली उसी प्रकार से है।”
#WATCH दिल्ली: रायबरेली लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता राहुल गांधी के चुनाव लड़ने पर भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, “राहुल गांधी वायनाड से हार रहे हैं इसलिए वे रायबरेली से चुनाव लड़े जा रहे हैं। पहले उन्होंने अमेठी से हार मानी और सीट छोड़कर भाग गए, अब वायनाड को छोड़कर भाग रहे… pic.twitter.com/DwCF0z6nbj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 3, 2024
#WATCH बेगूसराय, बिहार: रायबरेली लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता राहुल गांधी के चुनाव लड़ने पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “गांधी परिवार जहां से हारता है वहां फिर दोबारा नहीं जाता। जैसे राहुल गांधी अमेठी से हार गए तो उन्होंने वो सीट छोड़ दी, इस बार रायबरेली भी हारेंगे तो वो… pic.twitter.com/Ur953nT8yE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 3, 2024