CG Weather Update : प्रदेश के इन जिलों में करवट लेगा मौसम, आंधी-तूफ़ान के साथ होगी भारी बारिश
रायपुर : CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में अप्रैल के पूरे महीने मौसम में उतार चढ़ाव देखा गया। कभी बारिश तो कभी तेज धूप ने लोगों को काफी ज्यादा परेशान किया है। प्रदेश के कई जिलों में पिछले कुछ दिनों से मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक बस्तर और दुर्ग संभाग के जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए अलर्ट के अनुसार बालोद, कबीरधाम, राजनांदगांव, बस्तर, कोंडागांव, कांकेर, दंतेवाड़ा, सुकमा और नारायणपुर जिले में गरज-चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी और अंधड़ चलने की संभावना है। कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिर सकती है।
तापमान में होगा बदलाव
CG Weather Update : मौसम विभाग के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टरबेंस और बारिश का सिस्टम बनने के कारण ऐसा बदलाव देखने को मिलेगा। प्रदेश के कई जिलों में तेज आंधी-तूफ़ान के साथ भारी बारिश हो सकती है। अगर प्रदेश में बारिश होती है तो लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी और साथ ही तापमान में भी गिरावट आने की संभावना है।