Uncategorized

Rahul Gandhi CG Vist : छत्तीसगढ़ में एयरपोर्ट लौटते वक्त किसान के घर पहुंच गए राहुल गांधी, परिवार के साथ बैठकर ली चाय की चुस्कियां

बिलासपुरः Rahul Gandhi reached farmer’s House  लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण को लेकर धुआंधार प्रचार का दौर जारी है। सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिलासपुर में सभा को संबोधित किया। सभा से वापस लौटते वक्त रास्ते में राहुल गांधी एक किसान के घर पहुंचे। उन्होंने किसान को लखपति बनने का मंत्र बताते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार आएगी तो किसानों का कर्जा माफ होगा। धान सहित अन्य फसलों की कीमतों बढ़ोतरी के साथ एमएसपी तय की जाएगी।

Read More : अमेठी से राहुल गांधी, रायबरेली से प्रियंका गांधी को टिकट? जानें क्या है वायरल दावे का सच

Rahul Gandhi reached farmer’s House दरअसल, सभा स्थल से वापसी के दौरान राहुल गांधी ग्राम सैदा में बुधराम नेताम सहित अन्य किसानों से मिलने के लिए रूके। इसी दौरान संतराम नेताम नाम के एक किसान ने उन्हें अपने घर पर बैठने का आग्रह किया। किसान के आग्रह को राहुल गांधी ठुकरा नहीं सके और उनके घर पहुंचे। उन्होंने किसानों व महिलाओं से उनकी समस्याओं को लेकर चर्चा की। महिलाओं ने आवास नहीं बनने की समस्याएं बताई। वहीं राहुल गांधी ने महिलाओं को महालक्ष्मी योजना की जानकारी देते हुए प्रति माह 8 हजार पांच सौ रुपए देने का वादा किया और मंहगाई कम कर गैस सिलेंडर के दाम भी कम करने की बात कही।

Read More : Naxal Encounter : छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर 10 नक्सली ढेर, सीएम साय बोले- जवानों के हौसले और बहादुरी को सलाम 

राहुल ने किसानों और महिलाओं को बताया कि कांग्रेस आपको 5 ऐतिहासिक गारंटियां दे रही है, जो आपकी तकदीर बदल देगी। राहुल गांधी जब नेताम परिवार के घर पहुंचे तो उनकी बेटी रूखमणी नेताम ने उन्हें गांधी को पिलाया। राहुल ने चाय पिलाने के लिए उसका धन्यवाद किया। रुखमणी राहुल गांधी को चाय पिला कर काफ़ी खुश नजर आई।

Read More : कांग्रेस नेता और राधिका खेरा के बीच विवाद, बोलीं- ‘कौशल्या माता के मायके में बेटी सुरक्षित नहीं’ 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button