Lok Sabha Election 2024 First Phase Voting Live Update : पहले चरण के लिए शुरू हुआ मतदान, यहां देखें पल-पल का लाइव अपडेट

Loksabha Chunav-2024 Live Update 19 April:दिल्ली। 2024 लोकसभा चुनाव के पहले फेज में आज वोटिंग का दिन है। इसी के साथ दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में चुनावी महाकुंभ का शंखनाद हो रहा है। चुनाव आयोग के अनुसार वोटिंग सुबह सात बजे शुरू होकर शाम छह बजे तक चलेगा। पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 102 संसदीय सीटों पर मतदान होगा। इसके लिए चुनाव आयोग ने भी पूरी तैयारियां कर ली है। इसमें मध्यप्रदेश की 6 सीट मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा, सीधी, शहडोल, जबलपुर और छत्तीसढ़ की 1 सीट बस्तर पर वोटिंग होगी। वोटिंग की प्रक्रिया सुबह 7 बजे से शुरू की जाएगी।
इनमें तमिलनाडु की सभी 39 और उत्तराखंड की सभी पांच लोकसभा सीटों पर आज वोट डाले जाएंगे। जबकि बिहार की 40 सीटों में से चार औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई। मध्य प्रदेश की 29 सीटों में से छह सीटों में सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा। राजस्थान की 25 में से 12 सीटों में गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर। उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से आठ सीटों में सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत। पश्चिम बंगाल की 42 सीटों में से तीन सीटों में कूच बिहार, अलीपुर द्वारस और जलपाईगुड़ी लोकसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। इनके अलावा पुडुचेरी 1, मिजोरम 1, मेघालय 2, मणिपुर 2, महाराष्ट्र 5, अरुणाचल प्रदेश 2, असम 5, बिहार 4, छत्तीसगढ़ 1, जम्मू-कश्मीर 1, लक्षद्वीप 1, सिक्किम 1, त्रिपुरा 1, नगालैंड 1 और अंडमान निकोबार की एक सीट के लिए वोट डाले जाएंगे।