Navratri Ashtami Shubh Muhurat : 16 या 17 अप्रैल कब है महा अष्टमी? तिथि के साथ शुभ मुहूर्त और पूजा विधि जानें यहां
नई दिल्ली : Navratri Ashtami Shubh Muhurat : देश भर के मंदिरों में फ़िलहाल चैत्र नवरात्रि की धूम है। पूरे देश के छोटे बड़े मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ी हुई है। चैत्र नवरात्रि की अष्टमी और नवमी तिथि का विशेष महत्व है। नवरात्रि की अष्टमी-नवमी तिथि पर हवन और कन्या पूजन किया जाता है। बिना हवन और कन्या पूजन के नवरात्रि की पूजा अधूरी मानी जाती है। अष्टमी को दुर्गा अष्टमी व महा अष्टमी भी कहते हैं। इस बार चैत्र नवरात्रि की अष्टमी कब है और पूजा का शुभ मुहूर्त क्या है ये हम आपको बताएंगे।
चैत्र नवरात्रि अष्टमी में हवन का शुभ मुहूर्त
Navratri Ashtami Shubh Muhurat : नवरात्रि के आठवें दिन महा अष्टमी मनाई जाती है. इस दिन मां महागौरी की पूजा होती है। पंचांग के अनुसार चैत्र शुक्ल की अष्टमी तिथि 15 अप्रैल 2024 को दोपहर 12.11 मिनट से शुरू होगी और 16 अप्रैल 2024 को दोपहर 01.23 पर समाप्त होगी। ऐसे में उदया तिथि के अनुसार अष्टमी पूजा 16 अप्रैल 2024 को की जाएगी। अष्टमी तिथि के दिन हवन और कन्या पूजन करने के लिए शुभ मुहूर्त 16 अप्रैल को सुबह 07:51 बजे से 10:41 बजे तक और दोपहर 01:30 बजे से 02:55 मिनट तक है।
यह भी पढ़ें : चुनाव से पहले कांग्रेस के आधा दर्जन नेताओं की घर वापसी, दो साल पहले हुए थे निष्कासित
नवमी का शुभ मुहूर्त
Navratri Ashtami Shubh Muhurat : पंचांग के अनुसार चैत्र शुक्ल की नवमी तिथि 16 अप्रैल की दोपहर 01.23 से शुरू होकर 17 अप्रैल 2024 को दोपहर 03.14 तक रहेगी.। लिहाजा महानवमी 17 अप्रैल 2024 को मनाई जाएगी। इस दिन देवी की नौवें स्वरूप मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है। साथ ही प्रभु राम का जन्मोत्सव मनाए जाने के कारण इसे राम नवमी भी कहते हैं। इस साल नवमी के दिन हवन और कन्या पूजन करने का शुभ मुहूर्त 17 अप्रैल को सुबह 06:27 बजे से 07:51 बजे तक और दोपहर 01:30 बजे से 02:55 बजे तक है।