छत्तीसगढ़

अन्य राज्यों से धान की आवक की निगरानी तथा अनियमितता पाये जाने पर संबंधितों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु दल गठित

अन्य राज्यों से धान की आवक की निगरानी तथा अनियमितता पाये जाने पर संबंधितों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु दल गठित

मुंगेली सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में अन्य प्रदेशों से जिले के समितियों में धान विक्रय करने वाले लोगों पर सतत निगाह रखने और खरीदी केंद्रों में अनियमितता पाये जाने पर संबंधितों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के लिए अधिकारी-कर्मचारियों का दल गठित किया है। उन्होने राजस्व अनुभाग मुंगेली के गितपुरी के लिए तहसीलदार मुंगेली श्री अमित सिन्हा को दल प्रभारी बनाया है। दल प्रभारी श्री सिन्हा के कार्य में क्षेत्रिय सहायक खाद्य अधिकारी, क्षेत्रिय वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, क्षेत्रिय खाद्य निरीक्षक, क्षेत्रिय सहकारिता विस्तार अधिकारी और मण्डी के क्षेत्रिय उप निरीक्षक सहयोग करेंगे। इसी तरह राजस्व अनुभाग पथरिया के लिए तहसीलदार श्रीमती पूनम तिवारी को दल प्रभारी बनाया गया है। तहसीलदार श्रीमती पूनम तिवारी के कार्य में क्षेत्रिय सहायक खाद्य अधिकारी, क्षेत्रिय वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, क्षेत्रिय खाद्य निरीक्षक, क्षेत्रिय सहकारिता विस्तार अधिकारी और मण्डी के क्षेत्रिय उप निरीक्षक सहयोग करेंगे। इसी क्रम में लोरमी अनुभाग के लिए तहसीलदार लोरमी श्री मयानंद चंद्रा को दल प्रभारी बनाया गया है। श्री चंद्रा के कार्य में क्षेत्रिय सहायक खाद्य अधिकारी, क्षेत्रिय वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, क्षेत्रिय खाद्य निरीक्षक, क्षेत्रिय सहकारिता विस्तार अधिकारी और मण्डी के क्षेत्रिय उप निरीक्षक सहयोग करेंगे। कलेक्टर डाॅ. भुरे ने गठित दल को सघन भ्रमण कर जांच की कार्यवाही सुनिश्चित करने और अनियमितता पाये जाने पर संबंधितों के विरूद्ध मण्डी अधिनियम तथा अन्य प्रावधानों के अंतर्गत प्रकरण बनाकर जिला कलेक्टर को प्रस्तुत करने के लिए निर्देश दिये है।

 

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button