Rohini Acharya Statement: ‘बिहार के लिए तो मैं अपनी जान देने को तैयार हूं..’, सम्राट चौधरी के टिकट वाले बयान पर लालू की बेटी का पलटवार
Rohini Acharya ka Samrat Chaudhary ko jawab: पटना। बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव को लेकर दिए बयान पर रोहिणी आचार्या ने एक्स पर पलटवार करते हुए कहा कि ‘अपने पापा को अपनी एक किडनी देना तो उनके प्रति मेरा कर्तव्य और प्यार है। अपने परिवार और अपनी जन्मभूमि बिहार के लिए तो रोहिणी अपनी जान न्योछावर करने को तैयार है।
अपने पापा को अपनी एक किडनी देना तो उनके प्रति मेरा कर्तव्य और प्यार है
अपने परिवार और अपनी जन्मभूमि बिहार के लिए तो रोहिणी अपनी जान न्योछावर करने को तैयार है
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) March 22, 2024
Rohini Acharya ka Samrat Chaudhary ko jawab: बता दें कि बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर अब तक का सबसे बड़ा हमला बोला था। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव ऐसे नेता हैं जो टिकट बेचने में माहिर खिलाड़ी हैं। उन्होंने तो अपनी बेटी तक को नहीं छोड़ा। पहले उससे किड़नी ली और फिर टिकट दिया।