अपराधिक गतिविधियो पर लोहारा पुलिस की लगातार प्रभावी कार्यवाही
⏩ अपराधिक गतिविधियो पर लोहारा पुलिस की लगातार प्रभावी कार्यवाही
⏩ उत्कृष्ट पुलिसिंग के सहारे मिली सफलता
⏩ आरोपी भोले भाले ग्रामीण ,एंव बुजुर्ग व्यक्तियो को अपने बातो मे उलछाकर उनके पैसे गिनने के बहाने करता था चोरी
⏩ आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त वाहन मो0सा0 युनीकार्न क्रमांक CG07LU4220 लाल रंग का एंव चोरी किये हुए 10,000 रूपये को किया गया बरामद
⏩ आरोपी के विरूध्द विधिवत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जेल । प्रार्थी भिखारी राम धुर्वे निवासी सोनपुरी थाना स0 लोहारा का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 15/02/24 को धान का पैसा निकालने सेवा सहकारी समिति बैंक सहसपुर लोहारा आकर घरेलु कार्य के लिये आज दिनांक 15/02/24 को 43000/- रूपये को निकलवाया हूं निकालते वक्त बैंक के साहब 43000/- रूपये व पास बुक के साथ दिये थे जिसे लेकर मै बाहर निकल रहा था उसी समय एक अज्ञात व्यक्ति जो बैंक मे पहले से था उसके द्वारा मेरे पीछे आकर बोला कि तुम्हारा पैसा के बंडल मे कुछ पैसा फटा हुआ है दिखाओ कहने से मेरे द्वारा उस व्यक्ति को दिखाया दिखाने से उनके द्वारा बंडल के बीच से एक 500/- रूपये के नोट को फटा हुआ दिखाया और बोला इसे बैंक मे वापस कर दो अभी वापस हो सकता है । तब मेरे द्वारा रखे पैसे के बंडल को बैंक वाले साहब को दिखाया तो उनके द्वारा बताया कि मै तुमको पुरे 43000/- रूपये दिया था और चेक करके दिया था इसमे 17000/- रूपये कैसे कम है और कौन रखा है बताने पर पता चला कि मेरे 43000/- रूपये मे से 17000/- रूपये को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया है कि रिर्पोट पर थाना स0 लोहारा मे अपराध क्रमांक 53/24 धारा 379 का अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया । मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ट अधिकारी श्रीमान पुलिस अधीक्षक डॉ0 अभिषेक पल्लव के मार्गदर्शन मे एंव अति0 पुलिस अधीक्षक श्री हरीश राठौर अनुविभागीय अधिकारी श्री संजय ध्रुव के दिशा निर्देशन मे थाना प्रभारी विकास बघेल द्वारा आरोपी के पता साजी हेतु टीम गठीत कर सीसीटीव्ही फुटेज के आधार एंव साईबर सेल शाखा कवर्धा के मदद से आरोपी के मिलने के संभावित स्थानो मे लगातार पतासाजी किया जा रहा था जिसे आज दिनांक 02/03/24 को नगर निगम के सामने गौरवपथ दुर्ग से आरोपी अख्तर अली पिता सौकत अली उम्र 51 साल पता नगर निगम के सामने गौरव पथ दुर्ग थाना कोतवाली जिला दुर्ग छग से पहचान कर उसके कब्जे से घटना मे प्रयुक्त वाहन मो0सा0 युनीकार्न क्रमांक CG07LU4220 लाल रंग का एंव 10,000 रूपये बरामद किया गया । जिससे पुछताछ करने पर पता चला कि अख्तर अली के द्वारा छत्तीसगढ के अन्य कई जिलो मे भी इसके द्वारा एैसे ही घटना कारित करना बताया गया जिसे दिनांक 02/03/24 के 20/00 बजे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है । उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी विकास बघेल , सउनि संदीप चौबे ,सउनि0 आशिष सिंह, ACCU टीम दुर्ग से सउनि0 राजेनद्र पाण्डे , आर0 सौकत खान , नरेन्द्र सहारे , जी रवि , साईबर सेल प्रभारी च्रद्रंकात तिवारी क्राईम ब्रांच कवर्धा से प्र0 आर0 अविनाश तिवारी, अमित गौतम, गज्जु सिंह थाना स्टाप स0 लोहारा से आर0 शंकर लाल निषाद ,किर्ती वर्मा ,रवि जायसवाल ,का विशेष योगदान रहा ।