कवर्धाखास खबर

पंडरिया :- पालिका के वार्ड 11,12 और 15 की जनप्रतीक्षित मांग पालिका अध्यक्ष ने की पूरी लोगो में हर्ष

रपटा पुल नव निर्माण का कार्य भूमि पूजन कर आरंभ किया उक्त रास्ते से हॉस्पिटल,तहसील,मंडी सहित स्कूल,आंगनबाड़ी जाने को लेकर होती थी दिक़्क़त

पंडरिया पालिका के वार्ड 11,12 और 15 के रहवासियो ने पालिका अध्यक्ष इस उत्कृष्ट विकास कार्यों की सराहना की

पंडरिया -नगर पालिका पंडरिया में नगर के सर्वांगीण विकास के बढ़ती कड़ी में आज एक नया अध्याय के रूप वार्ड क्रमांक 11,12 एवं वार्ड 15 के सीमा पर स्थित रपटा का नव निर्माण कार्य प्रारंभ करने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष के निर्देश पर अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव गायकवाड़ एवं वार्ड के गणमान्य नागरिकों ने भूमिपूजन कर रपटा पुल नव निर्माण कार्य का श्री गणेश किया।
नगर पालिका परिषद पंडरिया के बैराग पारा पर स्थित रपटा जो विगत 20 वर्षों से जीर्ण-शीर्ण हो गया था बारिश के समय आमजनो का आवागमन बाधित हो जाता था जिसके मद्देनजर नगर पालिका परिषद में रपटा निर्माण का प्राक्कलन तैयार कर विधिवत प्रस्ताव वर्ष 2022 – 23 में शासन को प्रेषित किया था जिसके तारतम्य में नगरीय प्रशासन विकास विभाग द्वारा अधोसंरचना मद में वार्ड क्रमांक 11 में रपटा निर्माण हेतु 10 लाख 68 हजार रुपये की स्वीकृति छह माह पूर्व प्रदान किया था । रपटा निर्माण के लिए नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग से प्राप्त स्वीकृति के आधार पर आज 18 फरवरी दिन रविवार को नया रपटा पुल निर्माण का भूमिपूजन हुआ है।
उल्लेखनीय है कि वार्ड क्रमांक 11,12 एवं वार्ड क्रमांक 15 को जोड़ने वाले इस पुलिया से बड़ी संख्या में नगर वासीयो का आवागमन होता है , चूंकि इस रपटा को पार कर छात्र-छात्राएं कन्या शाला एवं सरस्वती शिशु मंदिर आना-जाना करते है तथा इसी रपटा को पार कर नगरवासियों को तहसील कार्यालय ,चिकित्सालय एवं कृषि उपज मंडी जाना होता है । जीर्ण-शीर्ण क्षतिग्रस्त रपटा से इस मार्ग से चलने वालों को बरसात के दिनों में बड़ी असुविधा का सामना करना पड़ता था जिसके कारण नया रपटा का निर्माण कराने की मांग लंबे समय से नगरवासियों द्वारा की जा रही थी।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव गायकवाड़, पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष रामकुमार ठाकुर , सेवा निवृत्त शिक्षक द्वय ठाकुर चन्द्रवीर सिंह -सुरेंद्र सिंह राज ,धर्मेंद ठाकुर, संजू तिवारी ,रामकुमार निषाद ,पार्षद चंदन मानिकपुरी , मुकेश सिंह,अखिलेश सिंह ठाकुर,संदीप शर्मा , सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे व इस कार्य की सराहना करते हुवे पालिका अध्यक्ष व पार्षदों जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया !

Related Articles

Back to top button