खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

यातायात पुलिस एवम परिवहन विभाग द्वारा यातायात नियमो का पालन ना करने वाले बस चालको पर सयुंक्त कार्यवाही की गई।

श्री राम गोपाल गर्ग, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग के द्वारा बस एवम ऑटो चालकों को समझाईश देने एवम जिले की यातायात व्यवस्था को सरल, सुगम एवं सुरक्षित बनाने के दिये गये निर्देश के परिपालन पूर्व में श्री सतीष ठाकुर, श्री सतानंद विघ्यराज उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) के द्वारा बस चालकों एवम ऑटो चालकों की मिटिंग लेकर यातायात व्यवस्था एवम नियमों का पालन करने समझाईश दी गयी थीं एवं यातायात नियमों का पालन न करने वाले पर सख्त कार्यवाही करने की चेतावनी दी गई ,जिस पर पूर्व में यातायात पुलिस द्वारा कार्यवाही की गयी । इसी प्रकार आज दिनांक को यातायात पुलिस दुर्ग एवम परिवहन विभाग द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुऐ बिना वर्दी , बिना परमिट , अधिक सवारी , धाराओं के तहत कार्यवाही करते हुऐ 44 बस मालिको पर 45300 रूपए अर्थ दंड वसूल किया गया और साथ ही 07 एंबुलेंस ,02 बस, एवम 04 अन्य जो बिना परमिट , बिना फिटनेस , बिना टैक्स पटाए संचालन किया जा रहा था जिसे परिवहन विभाग द्वारा जप्त किया गया। यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग कि यह संयुक्त कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगा।

Related Articles

Back to top button