छत्तीसगढ़
धनतेरस के उपलक्ष्य में चिकित्सा शिविर व विचार संगोष्ठी का आयोजन आज
सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- शासकीय आयुष विभाग ने 25 अक्टूबर को सुबह 8 से दोपहर एक बजे तक धनतेरस पर कार्यक्रम रखा है। चतुर्थ राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में शहर में दीर्घ जीवन के लिए आयुर्वेद विषय पर निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर एवं विचार संगोष्ठी होगी।
स्वस्थ जीवन व जीवन सिद्धांतों का प्रचार किया जाएगा। विभिन्न रोगों से ग्रसित रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर परामर्श व निःशुल्क आयुर्वेद औषधियॉ प्रदान की जाएगी।
आयुर्वेद विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा दैनिक जीवन में भोजन, योग, व्यायाम, ऋतुचर्या, निद्रा, जलग्रहण आदि विषयों पर आयुर्वेद के कारगर सिद्धांतों को समझाया जाएगा। शिविर स्थल में शासकीय आयुषपाली क्लिनिक कवर्धा में होम्योपैथी एवं योग के चिकित्सक भी सेवाऐं प्रदान करेंगे।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100