छत्तीसगढ़
मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण के संबंध मे राजनैतिक दलों की बैठक 14 को
नारायणपुर, 13 दिसम्बर 2023 – मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 84-नारायणपुर अंतर्गत नारायणपुर जिले में आने वाले मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण की जानकारी प्रेषित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी दी है कि जिला नारायणपुर अंतर्गत आने वाले मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण के संबंध में जिला कार्यालय के सभा कक्ष में 14 दिसंबर को सायं 4 बजे राजनैतिक दलों की बैठक आहुत की गई है। जिले से संबंधित सभी राजनितिक दलों के प्रतिनिधियों को बैठक में आमंत्रित किया गया है।