छत्तीसगढ़

कमाल की शर्त! बीजेपी प्रत्याशी हारा तो इस व्यक्ति ने काटी आधी मूंछ, घुटवाए आधे बाल

रायपुरः छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के परिणाम आ चुके हैं. पूर्ण बहुमत से छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने जा रही है. चुनाव के दौरान कुछ दिलचस्प चीजें भी सामने आती हैं, उनमें से एक अजीबो गरीब शर्त भी शामिल है. इस बार के विधानसभा चुनाव में महासमुंद जिले की खल्लारी विधानसभा में जीत हार को लेकर हैरान करने वाली शर्त लगी. शर्त लगाने वाले भाजपा कार्यकर्ता ने शर्त हारने के बाद अपने वादा भी निभाया है.जिले के खल्लारी विधानसभा अंतर्गत ग्राम बिहाझर के रहने वाले डेरहा राम यादव हैं. डेरहा इलेक्ट्रिशियन का काम करते हैं. उन्होंने खल्लारी विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी अल्का चंद्राकर की जीत का दावा करते हुए अपने दोस्तों से शर्त लगाई थी कि अल्का चंद्राकर के चुनाव हारने पर वह अपने सिर के आधे बाल और आधी मूंछ साफ करा लेंगे. चुनाव के नतीजे आए और अल्का चंद्राकर की हार हुई, तो डेरहा राम ने अपना वादा पूरा किया और सुर्खियों का केंद्र बन गए.कुछ दिलचस्प चीजें भी सामने आती हैं, उनमें से एक अजीबो गरीब शर्त भी शामिल है. इस बार के विधानसभा चुनाव में महासमुंद जिले की खल्लारी विधानसभा में जीत हार को लेकर हैरान करने वाली शर्त लगी. शर्त लगाने वाले भाजपा कार्यकर्ता ने शर्त हारने के बाद अपने वादा भी निभाया हैशर्त को किया पूरा
डेरहा राम यादव की शर्त पूरी करने का ये वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. बता दें कि इस बार के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार द्वारिकाधीश यादव ने खल्लारी विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी अल्का चंद्राकर को को 35200 वोटों से शिकस्त दी है. बहराल अपने दोस्तों से लगाए शर्त के अनुरूप डेरहा राम ने अपना वादा पूरा किया है.

Related Articles

Back to top button