कांग्रेस प्रत्याषी मुकेष ने मां काली मंदिर में पूजा अर्चना कर किया चुनाव प्रचार अभियान प्रारंभ इस दौरान लोगों ने मुकेष चन्द्राकर का किया जबर्दस्त स्वागत
कांग्रेस प्रत्याषी मुकेष ने मां काली मंदिर में पूजा अर्चना कर किया चुनाव प्रचार अभियान प्रारंभ इस दौरान लोगों ने मुकेष चन्द्राकर का किया जबर्दस्त स्वागत
भिलाई। वैषाली नगर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याषी मुकेश चंद्राकर अपने जनसंपर्क अभियान कार्यक्रम के तहत अपने बडे समर्थकों का कांग्रेस के कमर्ठ व जुझारू लोगों के साथ कैंप एक के वार्ड क्रमांक 27 पहुंचे। कांग्रेस प्रत्याषी श्री चंद्राकर ने यहां पहुंचकर चुनाव प्रचार प्रसार के पूर्व जहां मां काली के मंदिर में अपने विजय की आराधना करके अपने जनसंपर्क कार्यक्रम प्रारंभ किया। उसके बाद नेहरू चैक पर स्थित श्री जवाहरलाल नेहरू की मूर्ति पर माल्यार्पण करके उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुकेश चंद्राकर का ढोल नगाड़े बजाकर और पटाखे फोड़कर व जोर षोर से स्वागत किया । जनता भी अपने प्रिय नेता को अपने द्वार पर खड़े देखकर बड़ी उत्साहित हुई एवं कुमकुम तिलक लगाकर और पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत की । मुकेश चंद्राकर के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का एक बड़ा जत्था चल रहा था जिसमें बड़ी मात्रा में महिलाएं शामिल थी । इसी बीच मुकेश चंद्राकरने कैंप वन में स्थित बाबा साहब अंबेडकर भवन में जाकर भगवान बुद्ध बाबा साहब अंबेडकर एवं सावित्रीबाई फुले जी की छायाचित्र में श्रद्धा सुमन अर्पित किए। पूरा वातावरण मुकेश चंद्राकर जिंदाबाद के नारों से गूंज उठा। इस अवसर पर छाया पार्षद श्री जोहन सिन्हा, नीलांबर सिंह, कीर्ति सिंह,आशा, विनोद बघेल, मेरिक सिंह एवं राजेश कुमार साहू ,शैलेंद्र कुमार साहू, सनिश नेताम,उपस्थित थे।