बाबा रामदेव के जम्मा-जागरण में देर रात तक झूमे श्रद्धालु,
भजन सम्राट प्रकाश माली ने दी प्रस्तुति, सांसद सरोज, संतोष, विधायक वोरा के अलावा देशभर से जुटे भक्त
दुर्ग। पुलगांव नवकार परिसर स्थित श्री बाबा रामदेव दरबार में शनिवार की रात जम्मा- जागरण की धूम मची। यहां राजस्थान के बालोतरा से पधारे देश के प्रसिद्ध भजन सम्राट प्रकाश माली ने भगवान द्वारकानाथ के कलयुगी अवतार बाबा रामदेव की महिमा का गुणगान कर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया । उनके जग घुमिया थारे जैसा ना कोई मिलिया, तुमसे बना जीवन मेरा सुंदर सपन सलोना, झुनझुन बाजे मंदिरा रे , माता-पिता गुरुजनों को बारंबार प्रणाम, खम्मा खम्मा ओ बाबा खम्मा खम्मा, मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे एवं अन्य भजनों की धून में श्रद्धालु देर रात्रि तक नाचते- गाते रहे। इस दौरान कई भक्तों पर बाबा रामदेव सवार हुए। जिससे दरबार में श्रद्धालुओं को बाबा रामदेव के दर्शन का सौभाग्य मिला ।
कार्यक्रम में भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव व सांसद सुश्री सरोज पांडेय, राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय, विधायक अरुण वोरा, जिला भाजपा अध्यक्ष उषा टावरी, पूर्व विधायक प्रतिमा चंद्राकर, सभापति राजकुमार नारायणी, पूर्व जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीलमचंद सांखला,समाजसेवी अरविंद वोरा, शानू वोरा ,श्री साईं मंदिर समिति अध्यक्ष श्रीकांत समर्थ, चंडी मंदिर समिति अध्यक्ष कमल नारायण रुंगटा, छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष अशोक राठी, जिला भाजपा मीडिया प्रभारी सतीश समर्थ ,भाजपा नेता अनूप गटागट ,कांग्रेस नेता धीरज बाकलीवाल, अमृत लोढ़ा,भोला महोबिया के अलावा अन्य जनप्रतिनिधियों ने शिरकत की और
महाराष्ट्र चालीसगांव के गुरुदेव सोहनलाल बापजी की शिष्या भक्त माता शांतादेवी बापजी के दर्शन कर प्रदेश की सुख – समृद्धि के लिए कामना की। दर्शन उपरांत उन्होंने भजनों का घंटों आनंद भी लिया।
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के अलावा महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्य प्रदेश व अन्य राज्यों से बाबा के भक्त हजारों की संख्या में जुटे । जिससे दरबार में रात भर मेले का माहौल बना रहा। इस अवसर पर नवकार दरबार मंडल के प्रमुख रमेश कुमार जैन ( कुंम्मट), पायल जैन, मनीष जैन, गौरव बजाज, महावीर बाफना, प्रवीण पिंचा, संतोष छाजेड़, मनोज सोनी, नरेश भंडारी, अनिल बाफना, निखिल पारख, अजय राजपुरोहित, ऋषभ पारख, राहुल शर्मा , मानव सोनकर के अलावा अन्य सदस्यो ने व्यवस्था बनाने में अपना योगदान दिया।
बाबा के परचों का श्रद्धालुओं को मिला लाभ- जैन
नवकार दरबार मंडल के प्रमुख रमेश कुमार जैन (कुमंट) ने बताया कि नवकार परिसर में प्रतिवर्ष जम्मा जागरण का आयोजन किया जाता है। इस श्रृंखला में प्रसिद्ध भजन सम्राट प्रकाश माली ने जम्मा जागरण की प्रस्तुति दी।जिसका हजारों बाबा भक्तो को पुण्य लाभ प्राप्त हुआ। नवकार परिसर दरबार भक्तमाता शांतादेवी(बापजी) के परचों के लिए श्रद्धालुओं में आस्था का प्रमुख केन्द्र बना हुआ है।
यहां लोगों का सहज रुप से दुखों व कष्टों का निवारण होता है। जिसे श्रद्धालुओं ने आयोजन में स्वयं अहसास किया है। दरबार में सर्वधर्म के लोग जुटे।