दुर्ग नौतनवा का स्टापेज होगा सलेमपुर, रंग लाया संघर्ष
दुर्ग नौतनवा का स्टापेज होगा सलेमपुर, रंग लाया संघर्ष
भिलाई। छत्तीसगढ़ यूपी बिहार रेल यात्री सेवा संघ की दशकों पुरानी मांग रेल मंत्रालय ने मान ली है और लंबे संघर्ष के बाद दुर्ग नौतनवा एक्सप्रेस को सलेमपुर स्टॉपेज दिया गया है। अपनी इस मांग को लेकर संघ की ओर से पोस्टकार्ड से लेकर ज्ञापन सौंपने तक कई अभियान दुर्ग-भिलाई और उत्तर प्रदेश में चलाए गए। इसके बाद अब रेलवे प्रशासन ने इस आशय की सूचना जारी कर दी है।
संघ की ओर से अध्यक्ष हाजी एमएच सिद्दीकी ने बताया कि स्थानीय स्तर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पांडेय, राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय से लेकर सलेमपुर के सांसद रविन्द्र कुशवाहा तक ज्ञापन दिए गए वहीं जिला प्रशासन और रेलवे प्रशासन को भी ज्ञापन भेजे गए थे। अंतत: यह मांग पूरी हुई। उन्होंने बताया कि सलेमपुर ऐसा जंक्शन है जहां से कई क्षेत्रों में लोग अपने-अपने साधनों से जा सकते हैं। वहां से बिहार के सीवान, गोपालगंज और मैरवा सड़क मार्ग से जुड़ा है। यूपी के पूर्वांचल के कई क्षेत्रों में सड़क मार्ग से जाया जा सकता है। सलेमपुर जंक्शन उतर कर ही मझौली राज जा सकते हैं, जहां प्रख्यात सूफी संत बाबा भोला शफी शाह की दरगाह है। यहां छत्तीसगढ़ सहित विभिन्न प्रांतों से हजारों की तादाद में लोग जाते हैं। अब सलेमपुर स्टॉपेज मिलने से मझौलीराज भी आसानी से जा सकते हैं।
स्टॉपेज की मांग पूरी होने पर रेल मंत्रालय का आभार जताते हुए छत्तीसगढ़ यूपी बिहार रेल यात्री सेवा संघ से जुड़े तबारक हुसैन, सलीम वकील, अजय प्रजापति, सी आर डांडे, नजमुल हसन ,साबिर, आफताब हुसैन, प्रमोद कुट्टी, मोहम्मद शोएब सिद्दीकी , गांधी पांडे, हरेंद्र और वकील अहमद ने मांग की है कि नौतनवा एक्सप्रेस को दुर्ग से सुबह चलाया जाए, वहीं गोंदिया बरौनी ट्रेन को तीन दिन वाया मऊ, भटनी, सिवान होते हुए चलाया जाए। जिससे पूर्वांचल व बिहार के लोगों को ट्रेन के सफर में आसानी होगी। इसके लिए दुर्ग भिलाई के तमाम उत्तर प्रदेश और बिहार की जनता रेल मंत्रालय का आभार व्यक्त करते है।
–
बीएसपी सोसाइटी सेक्टर-6 की सालाना आमसभा 24 को
भिलाई। इस्पात कर्मचारी कोऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड सेक्टर 6 भिलाई की वार्षिक आमसभा 24 सितंबर रविवार को सुबह 10:30 बजे से परशुराम भवन सेक्टर 2 भिलाई में रखी गई है। अध्यक्ष बृज बिहारी मिश्रा ने बताया कि आमसभा की सूचना भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत सभी कर्मी सदस्यों तक प्रसारित की जा रही है। आम सभा में वार्षिक प्रतिवेदन के अलावा अंकेक्षित वित्तीय पत्रक वर्ष 2022-23 का अनुमोदन, वर्ष 2024- 25 के प्रस्तावित बजट का अनुमोदन एवं वर्ष 2022-23 के अनुपूरक बजट का अनुमोदन, वर्ष 2022-23 का देय लाभांश का अनुमोदन, कर्मचारियों को वर्ष 2022-23 की एक्सप्रेसिया राशि का भुगतान करने बाबत संचालक मंडल के निर्णय का अनुमोदन, वित्तीय वर्ष 2023 24 के लेखा पत्रको का अंकेक्षण हेतु संपरीक्षक की नियुक्ति व अन्य विषय पर चर्चा अध्यक्ष की अनुमति से होगी। अध्यक्ष बृजबिहारी मिश्र ने बताया कि आमसभा में शामिल होने सदस्यों को भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा जारी गेट पास एवं संस्था की पासबुक लाना अनिवार्य है।