फोटो शिरोमणि पुरस्कार
कोक ओवन और सीसीडी के कार्मिक कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग के मुख्य महाप्रबंधक सभागार में शिरोमणि पुरस्कार योजना के अन्तर्गत माह अगस्त एवं सितम्बर-2019 हेतु कर्म शिरोमणि पुरस्कार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह में मुख्य महाप्रबंधक कोक ओवन एवं सीसीडी जी ए राव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
इस सम्मान का मुख्य उद्देश्य अपने कार्यस्थल/पाली में नवीनता, बेहतर संसाधनों का उपयोग एवं संगठनात्मक उद्देश्यों को पूरा करने के लिए सुरक्षा के मानक मापदण्डों के साथ विभाग में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले कर्मठ एवं सृजनशील गैर-कार्यपालक कार्मिक को एक विशेष पहचान प्रदान कर सम्मानित करना है। इसके अन्तर्गत कार्मिक को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र एवं कार्मिक की धर्मपत्नी के लिए भी प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाता है।
इस अवसर पर विभाग प्रमुख व मुख्य अतिथि जी ए राव ने शिरोमणि पुरस्कार समिति द्वारा माह अगस्त-2019 हेतु अनुशंसित बाबू सिंह कंवर, तकनीशियन एवं प्रेमलाल कुर्रे, तकनीशियन, याँत्रिकी अनुरक्षण एवं माह सितम्बर-2019 हेतु अनुशंसित अमिताभ दत्ता, चार्जमैन कम मास्टर ऑपरेटिव, बैटरी ऑपरेशन एवं समारू राम, वरिष्ठ ऑपरेटिव, कोल हैण्डलिंग प्लांट को विभाग में बेहतरीन कार्य निष्पादन के लिए कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया और स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र भेंट किया।
इस समारोह में विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण एल जे बेंजामिन, आई राजन, ओपी शर्मा, राजीव श्रीवास्तव, एच के चौहान, तरूण कनरार, एम एस नायक, परविंदर सिंह एवं अन्य सभी अनुभागीय प्रमुख एवं अधिकारीगण उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक कार्मिक-कोक ओवन एवं सीसीडी नरेन्द्र इंगले ने किया।