जनचौपाल : कलेक्टर ने दूर दराज से आए नागरिकों की सुनी समस्या

जनचौपाल : कलेक्टर ने दूर दराज से आए नागरिकों की सुनी समस्या
कलेक्टर ने अधिकारियों को जांच कर निराकरण करने के दिए निर्देश
कवर्धा, 21 अगस्त 2023। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने आज जन चौपाल में जिले के दूर-दराज से पहुंचे वनांचल, ग्रामीणों की समस्याओं और मांगों को गंभीरता पूर्वक सुनी और नियमानुसार त्वरित निराकरण के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने जनचौपाल में प्राप्त आवेदनों का समय-सीमा के भीतर निराकरण करने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सभी शासकीय योजनाओं का उचित क्रियान्वयन कर योजनाओं का लाभ आम लोगों को समय पर दिलाना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर जनचौपाल में आए तहसील कवर्धा के ग्राम छिरहा निवासी श्रीमती रहस बाई ने कब्जा की हुए अपनी जमीन वापसी के लिए आवेदन किया। उन्होंने बताया कि उनके रिश्तेदार ने धोखे से वसीयतनामा करके उनके जमीन पर कब्जा कर लिया है। कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित तहसीलदार को जांच करने के निर्देश दिए। ग्राम जेवड़न कला के निवासी श्री रामलखन साहु ने परिवार अलग होने से जॉब कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया। वही ग्राम पंचायत जेवड़न कला के निवासियों ने गौठान और मंदिर की जगह में कब्जा करने की शिकायत की। कलेक्टर ने तहसीलदार को आदेश कर जांच करते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार ग्राम रूसे के श्री मनोज ने तालाब को लीज के संबंध में, ग्राम रापा के श्रीमती नीरा बाई ने आवास के लिए आवेदन दिया। ग्रामीणों ने कलेक्टर से मुलाकात कर राजस्व प्रकरणों के निराकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य, पट्टा, नक्शा-खसरा, बंटवारा, नामांतरण, फौती आदि से संबंधित समस्याओं से अवगत कराया तथा त्वरित निराकरण की मांग की। सभी आवेदकों ने भी अपनी समस्या और मांगों से संबंधित आवेदन पत्र कलेक्टर को सौंपे। कलेक्टर श्री महोबे ने ग्रामीणों के विभिन्न समस्या एवं मांगों से संबंधित आवेदन को गंभीरता से लिया और नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए।