छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

संदिग्धों की तलाश में कालोनियो में पुलिस ने दी दबिश,

किरायदारों का आधार कार्ड व किरायानामा थाना में जमा करने दिए निर्देश

भिलाई। पाटन विकासखंड के अमलेश्वर थाना क्षेत्र के कई बड़े रिहायशी इलाकों में लगातार मिल रही संदिग्धों की रहने की सूचना पर पुलिस ने विशेष अभियान चलाते हुए मकान मालिक और किराएदारो  से पूछ परख की।  एसडीओपी पाटन आकाश राव गिरिपुंजे के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने अमलेश्वर थाना क्षेत्र के वुड आईलेंड कॉलोनी एवं हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले लोगों की जानकारी ली। किरायेदारों को उनके किरायानामा एवं आधार कार्ड की फोटोकॉपी अमलेश्वर थाने में जमा करने के निर्देश भी दिए ।

आज सुबह से ही एसडीओपी आकाश राव गिरिपुंजे के साथ अमलेश्वर टीआई विजय ठाकुर एवं उनकी टीम तथा पाटन थाने से थाना प्रभारी नवीन बोरकर व उनकी टीम के साथ संयुक्त रूप से अमलेश्वर थाना क्षेत्र के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले लोगों के घरों पर जाकर जानकारी ली।  पुलिस की टीम ने किराए में रहने वाले लोगों की पतासाजी की, किरायेदारों को निर्देश दिया गया कि किरायानामा एवं आधार कार्ड  की फोटो कॉपी पुलिस थाने में जमा करवाएं। पुलिस ने मौके पर ही किरायेदारों का आधार कार्ड भी चेक किया । इसके अलावा वुड आइलैंड कॉलोनी में भी पुलिस ने जाकर पतासाजी की।  यहां पर भी किरायेदारों से किराए नाम एवं आधार कार्ड की फोटोकॉपी थाने में जमा करने के निर्देश दिए।  इस अभियान के दौरान कोई संदिग्ध तो नजर नहीं आए लेकिन इस अभियान से आम नागरिकों में काफी राहत देखी जा रही है । एसडीओपी आकाश राव ने बताया कि समय-समय पर इस तरह की अभियान चलाई जाएगी । उन्होंने नागरिकों से भी अपील किया गया है कि अपने आसपास कोई भी संदिग्ध दिखे तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें।  साथ ही मकान मालिकों से भी अपील किया गया है कि जब भी मकान को किराए में दे इसकी सूचना स्थानीय थाने में जरूर देखें।  इस कार्रवाई के दौरान अमलेश्वर थाना के प्रभारी विजय ठाकुर पाटन थाना के प्रभारी नवीन बोरकर अपनी पूरी टीम के साथ सुबह से ही जुटे थे।

Related Articles

Back to top button