रीपा में CSC शुरू होने से युवाओं और ग्रामीणों को मिली ऑनलाइन कार्याें में सहूलियत।
रीपा में CSC शुरू होने से युवाओं और ग्रामीणों को मिली ऑनलाइन कार्याें में सहूलियत।
भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
मो.- 9691444583
बिलासपुर- ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए राज्य शासन की मंशानुसार जिले के कोटा ब्लॉक के ग्राम पंचायत करगीकलां मे महात्मा गाँधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क ‘‘रीपा’’ के तहत गाँव के लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। ग्राम करगी कलां में कॉमन सर्विस सेंटर प्रारंभ किया गया, जिसके संचालन का कार्य उद्यमी कुसमाकर यादव द्वारा किया जा रहा है। सीएससी प्रारंभ हो जाने से अब 15 गांव के लोगों को इसका लाभ मिल रहा है। सीएससी सेंटर के माध्यम से ग्रामीण किसान एवं युवा ऑनलाईन कार्य जैसे आय, जन्म, मृत्यु एवं निवास प्रमाण पत्र, कृषि, ऑनलाइन टिकट, इंश्योरेंस आदि से संबंधित विभिन्न कार्य करा रहे है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवा भी परीक्षाओं के लिए ऑनलाईन आवेदन सीएससी सेंटर के माध्यम से कर रहे है।
रीपा में डिजिटल सेवा केंद्र खुलने से गांव और कस्बे में रहने वाले लोगों का सरकारी योजनाओं के साथ-साथ अन्य जरूरी ऑनलाइन कार्य आसानी से हो रहा है।
रीपा में डिजिटल सेवा दे रहे कुसमाकर यादव का कहना है की इससे अच्छी खासी कमाई भी हो रही है। कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से उन्हें अब तक 41 हजार 300 की आमदनी हो चुकी है।
राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना रीपा के तहत हमें आजीविका का साधन मिला है जिससे हम आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ा रहे है।