कांग्रेसियों ने भारत माता चौक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी की

सारंगढ़-बिलाईगढ़- राहुल गांधी की सांसद सदस्यता रद्द के खिलाफ दायर याचिका खारिज़ के विरोध में आज कांग्रेसियों ने भारत माता चौक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी की। विधायक प्रतिनिधि अजय बंजारे के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला लेकर शहर की मुख्य मार्ग में नारेबाजी की और केंद्र सरकार पर मनमानी और तानाशही का आरोप लगाया है। सांसद सदस्यता रद्द के खिलाफ दायर याचिका खारिज़ को लेकर अजय बंजारे ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण व षड्यंत्र बताते हुए केंद्र सरकार पर लोकतंत्र की हत्या,जनता के भरोसे की हत्या कहा है। उन्होंने कहा की वर्षो कांग्रेस द्वारा कमाई गई राष्ट्रीय धरोहर को नरेंद्र मोदी बेंच रहें हैं,लगातार महत्वपूर्ण विभाग संस्थानों को निजी करण किया जा रहा जो दुर्भाग्य है।
बाईट -अजय बंजारे..विधायक प्रतिनिधि,कांग्रेस नेता